सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में बिहार की मनीषा रानी लोगों के एंटरटेनमेंट में जहां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं, जद हदीद अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। घर में इन दिनों मामला हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। पिछले दिनों जहां मॉडल आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के साथ लिपलॉक की वजह से चर्चा में थे वहीं, अब वो बेबिका धुर्वे के साथ झगड़े की वजह से हैडलाइन्स में बने हुए हैं। इसके साथ ही फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान टीवी शो बिग बॉस के 17वें सीजन का भी हिस्सा बनना चाहते हैं। आइए जानते हैं शो से जुड़े सभी अपडेट्स…

‘बिग बॉस 17’ में जाना चाहते हैं अभिषेक मल्हान

बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बने अभिषेक मल्हान घर के कैप्टन रह चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम की रिपोर्ट की मानें तो वो इसके बाद सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 का भी हिस्सा बनना चाहते हैं। पोस्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी ये इच्छा मनीषा रानी से जाहिर की है। वो मनीषा से बातचीज में कहते हैं कि ‘अगर मैं बिग बॉस ओटीटी 2 जीता तो 100 प्रतिशत बिग बॉस 17 करूंगा।’

वहीं, अभिषेक की इस बात मनीषा कहती हैं कि ‘पर जो ओटीटी का विनर होता है वो मेन बिग बॉस में नहीं जा सकता।’ इस पर फिर से ‘फुकरा इंसान’ कहते हैं कि ‘लेकिन अगर मुझे ऑफर आएगा तो जरूर करूंगा।’ इससे साफ जाहिर है कि वो टीवी शो बिग बॉस 17 का भी हिस्सा बनना चाहते हैं।

फूट-फूटकर रोए जद हदीद!

दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद जहां घर में फ्लर्ट करने और आकांक्षा पुरी को Kiss करने की वजह से खूब लाइमलाइट में रहे हैं। वहीं, वो कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के साथ अपने झगड़े को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है, जिसके बाद जद हदीद फूट-फूटकर रोने लगते हैं। वो इस झगड़े के बाद बुरी तरह से टूट गए। इसके बाद तो उन्होंने शो को छोड़ने तक की बात कह दी।

‘ये शो मेरे लिए नहीं’- जद हदीद

बेबिका से झगड़े के बाद जद हदीद फूट-फूटकर रोने लगे और शो छोड़ने की जिद पर अड़ गए। उन्होंने फलक नाज से बात करते हुए कहा कि ‘मैं सभी से माफी मांगता हूं। मैं सभी दर्शकों से माफी मांगता हूं। सलमान खान से माफी मांगता हूं। ये शो आप लोगों के लिए है मेरे लिए नहीं।’

खाना बनाने को लेकर हुआ झगड़ा

इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब बेबिका धुर्वे ने जैद और अभिषेक मल्हान के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया। जिया शंकर घर की कैप्टन होने के नाते मामले को सुलझाते दिखीं। लेकिन बेबिका अपनी जिद पर अटल रहीं।