Bigg Boss OTT 2 Updates: बीते दिन यानी कि रविवार को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया गया। इसमें सलमान खान घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ रूबरू हुए। उन्होंने मनीषा रानी की क्लास भी लगाई। उन्होंने मनीषा को कहा कि ‘इतना मत उड़ना पर काट लिए जाएंगे आपके, आपके साथ कोई नहीं होगा।’ वहीं, बिग बॉस ओटीटी की मानें तो उन्हें ‘जेल’ जाने की भी सजा मिली है। बीते दिन आशिका भाटिया का एविक्शन भी हुआ। इसके बाद मनीषा काफी दुखी दिखीं। पूजा भट्ट, जिया शंकर और बेबिका ने इसे फेक बताया। चलिए आपको बिग बॉस ओटीटी से जुड़े अपडेट्स बताते हैं…

आशिका भाटिया पर फूट-फूटकर रोईं मनीषा रानी

वीकेंड का वार एपिसोड में आशिका भाटिया का एविक्शन हुआ है। इस हफ्ते के लिए घर से बेघर होने के लिए मनीषा रानी और आशिका नॉमिनेटेड थीं। आशिका के घर से बेघर होने के बाद मनीषा रानी उनसे गले से लगकर फूट-फूटकर रोई थीं। उनके इस इमोशन पर पूजा भट्ट, जिया शंकर और बेबिका धुर्वे ने सवाल उठाया है और इसे फेक बताया है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि ‘वो फुटेज के लिए ऐसा कर रही हैं।’

‘फुकरा इंसान’ और जिया शंकर के बीच दिखी केमिस्ट्री

अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) उर्फ फुकरा इंसान और जिया शंकर (Jiya Shankar) के बीच वीकेंड का वार में रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम पर दोनों के कुछ फोटोज भी सामने आए हैं, जिसमें उनके साथ कॉमेडियन भारती सिंह (Bharati Singh) नजर आ रही हैं और सभी इनकी केमिस्ट्री को खूब इन्जॉय कर रहे हैं। इसके अलावा अभिषेक, जिया शंकर को अंगूठी भी पहनाते हुए नजर आए। इस दौरान इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

जिया ने किया है मनीषा को नोमिनेट?

लाइव फीड से ‘बिग बॉस ओटीटी’ के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है कि मनीषा रानी नोमिनेट हैं। घर में अभिषेक और जद हदीद और एल्विश के बीच बातचीत होती है और वो इस दौरान कहते हैं कि जिया ने फिर से शायद अपनी दोस्त को नोमिनेट किया है। वहीं, पोस्ट में ये भी लिखा हुआ कि ‘नोमिनेशन टास्क हो चुका है। एल्विश, जिया और अभिषेक सेफ हैं।’