Elvish Yadav Vs Abhishek Malhan Net Worth: सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का फिनाले देखने के लिए फैंस का बेताब हैं। वो ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि एल्विश यादव या फिर अभिषेक मल्हान, कौन इस शो का विनर बनने वाला है? अब ये तो रिजल्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में किसी को भी विनर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इसी बीच आपको दोनों स्टार्स की नेटवर्थ बता रहे हैं कि इनमें से कौन सबसे ज्यादा अमीर है?

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 14 अगस्त यानी कि आज विनर के ऐलान के बाद ही ऑफ एयर हो जाएगा। हर किसी की इस पर नजर है कि अब जीतेगा कौन? एल्विश यादव और फुकरा इंसान की पॉपुलैरिटी खूब है। दोनों को खूब वोटिंग मिल रही है। रिपोर्ट्स में देखा जाए तो वोटिंग में एल्विश यादव सबसे आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में उन्हें सबसे ज्यादा वोटिंग 13 मिलियन हुई है और फुकरा इंसान को 10 मिलियन वोटिंग हुई है। लेकिन क्या आपको पता है दोनों की नेटवर्थ क्या है? वो हर मामले में ही एक-दूसरे को टक्कर देते हैं।

करोड़ों के मालिक हैं अभिषेक और एल्विश

एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान दोनों ही फेमस यूट्यूबर हैं। दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वो अपने टैलेंट के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। दोनों ने ही खूब दौलत और शोहरत कमाई है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि इनकी नेटवर्थ करीब-करीब 2 करोड़ रुपए है।

एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर 12.8 मिलियन यानी कि एक करोड़ 28 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, अभिषेक भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं। उनके 7.58 मिलियन यानी कि 75 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

कौन होगा विनर?

एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान दोनों बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर्स के दावेदार हैं। लेकिन अभी तक एल्विश विनिंग की लिस्ट में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैं। उन्हें 13 मिलियन वोट्स मिल चुके हैं और अभिषेक को 10 मिलियन। ऐसे में अब सभी असमंजस में बने हुए हैं कि कौन शो का विनर होगा? फैंस अपने-अपने चहेते स्टार्स को शो का विजेता बनाना चाहते हैं। इनके बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कौन इस शो के सीजन का विनर बनता है?