सलमान खान का अपकमिंग शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। शो को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बूट और जियो सिनेमा पर आने वाले इस शो को लेकर अब तक इस शो में भाग लेने वाले कई नाम सामने आ चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को जहां फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।

वहीं, इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही शो में पार्टिसिपेट करने वाले सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट की भी एक लिस्ट सामने आई थी, जिसमें से अब तक सिर्फ यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने शो में अपनी मौजूदगी की खबर को कन्फर्म किया है। यह शो 17 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले, आइए पहले सीज़न और शो के बड़े विवादों पर एक नज़र डालते हैं।

नेहा भसीन-रिद्धिमा पांडे का किस

शो में एक टास्क के दौरान नेहा भसीन इतनी खुश हो गई थीं कि उन्होंने टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित को कि कर डाला था। दोनों के बीच हुई ये किस कैमरे में क़ैद हो गई थी, और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। इसके बाद लोगों ने दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें भी की थीं।

अक्षरा और निशांत की लड़ाई

एक एपिसोड में अक्षरा और निशांत भट्ट के बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई में अक्षरा, निशांत से कहती हैं कि मैं बिहार, यूपी से हूं, तुम मुझे नचनिया समझते हो?’ समझ नहीं आया इतने पढ़े-लिखे लोग ऐसी बातें कैसे बोल देते हैं। अक्षरा सिंह का यह बयान काफी सुर्खियों में रहा था। इस पर करण जौहर ने निशांत को खरी-खोटी भी सुनाई थीं।

शमिता शेट्टी का अक्षरा ने उड़ाया था मजाक

घर में खाना हमेशा एक बड़ा मुड्डा होता था। जब एक एपिसोड में शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के पास रसोई का चार्ज होता है तो भोजपुरी अभिनेता अक्षरा सिंह ने अच्छा खाना नहीं मिलने की शिकायत की थी। और नमक की बोतल को लेकर उनका झगड़ा हो गया थाथ। जिसमें अक्षरा ने बाद में उर्फी जावेद के साथ बात करते हुए शमिता का मजाक उड़ाया था। अक्षरा ने शमिता को मां और मौसी का टैग दिया था। यही नहीं, अक्षरा के साथ मिलिंद गाबा, मुस्कान जट्टाना और प्रतीक को भी शमिता की उम्र का मज़ाक बनाते देखा गया था।

उर्फ़ी जावेद का विवादित बयान

उर्फ़ी जावेद ‘बिग बॉस हाउस’ से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। उर्फ़ी जावेद ने जीशान ख़ान और दिव्या अग्रवाल को लेकर अजीबोग़रीब बयान दिया था। उर्फ़ी ने कहा था कि कि उन्हें दिव्या और जीशान से इतनी नफ़रत हैं कि वो दोनों को जान से मार देना चाहती हैं।

प्रतीक सहजपाल और जीशान की फाइट

शो में प्रतीक और शीजान के बीच भी काफी विवाद देखने को मिला था। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों हाथापाई पर उतर आए थे। लड़ाई में दोनों को चोटें भी आई थीं। बिग बॉस’ ने दोनों को लड़ाई न करने की वॉर्निंग दी थी, लेकिन दोनों नहीं समझे। इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने सजा देते हुए जीशान को शो से बाहर कर दिया था।