सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) ग्रैंड फिनाले के साथ ही खत्म हो गया है। इस सीजन ने इतिहास रच दिया है। शो में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो को जीता है। इस शो के विजेता एल्विश यादव बने हैं। उन्हें लोगों ने अभिषेक मल्हान से भी ज्यादा वोटिंग की है। अभिषेक और एल्विश के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिली है।भाईजान के ऐलान से पहले ही लोगों ने गेस कर लिया था कि शो में एल्विश यादव जीतेंगे। यूट्यूबर की पॉपुलैरिटी काफी है।
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 को जीतने के बाद ट्रॉफी को अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को डेडिकेट की। उन्होंने उनके और ट्रॉफी के साथ पोज भी दिए। उनके विनर बनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। एल्विश को बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी और 25 लाख कैश मिले हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम पेज से पहले ही इसके विनर की जानकारी शेयर कर दी गई थी। हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं था। ग्रैंड फिनाले से शेयर की गई पोस्ट में बताया गया था कि एल्विश विनर हैं और अभिषेक मल्हान रनर अप। वहीं, पूजा भट्ट भी शो की रनर अप बताया गया था। लेकिन वो ग्रैंड फिनाले के दिन विनर के ऐलान से पहले ही शो से बाहर हो गई थीं।

बेबिका या मनीषा, कौन लेगा पैसा और बिग बॉस 17 का टिकट?
इसके साथ ही पोस्ट में एक बात अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा गया था कि मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे कौन पैसा लेगा और बिग बॉस 17 का टिकट? दोनों कंटेस्टेंट को लेकर अभी ये सस्पेंस बरकरार है। ये देखना बड़ा ही दिलचस्प है।
किसे मिले कितने वोट?
शो बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की काफी पॉपुलैरिटी देखने के लिए मिली है। उन्होंने जब से शो में एंट्री की तभी से छाए ही रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस हाउस का सिस्टम ही बदल दिया है। उन्हें शो में फैंस ने 21.9 मिलियन वोट्स मिले हैं और अभिषेक को 18.7 मिलियन वोट्स मिले हैं।