Bigg Boss OTT 2 Finale Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लोगों को इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार था। अब वो घड़ी आ गई है और दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है। शो को आज यानी कि 14 अगस्त को इसका विनर मिल गया है। एल्विश यादव ने शो को जीत कर इतिहास रच दिया है। इसमें पहली बार हुआ है कि किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी को जीता है। उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिल हैं। इसके विनर की दावेदारी में अभिषेक मल्हान भी थे। लेकिन एल्विश की पॉपुलैरिटी के आगे फुकरा इंसान भी फीके पड़ गए। उन्हें जबरदस्त वोट्स मिले हैं। यहां पढ़ें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फिनाले के सभी अपडेट्स…
सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां की है। इस पर यूट्यूबर का जवाब काफी शॉकिंग भरा रहा। पढ़िए पूरी खबर…
एल्विश यादव ने इतिहास रच दिया है। शो में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो को जीत लिया है। उन्होंने मनीषा और अभिषेक को बिग बॉस की ट्रॉफी को डेडिकेट किया है। पढ़िए पूरी खबर…
Yeh systumm ko badalte nahi, banate hai! #BiggBossOTT2 has its WINNER and it’s none other than ELVISH YADAV? #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #JioCinema @beingsalmankhan@ElvishYadav #ElvishYadav pic.twitter.com/wYSYqsaRNL
— JioCinema (@JioCinema) August 14, 2023
बिग बॉस ओटीटी 2 की वोटिंग लाइन्स को बंद कर दिया गया है और वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही मिनट में ऐलान होगा विनर का नाम।
बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से टॉप 2 कंटेस्टेंट एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान बाहर आ गए हैं। कुछ ही देर में इसके विनर का ऐलान किया जाएगा।
अविनाश सचदेव और फलक नाज ने बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले में धांसू परफॉर्मेंस दी है।
Ho gayi hai shaam shandar!?#AviNaaz are back with crackling chemistry!???
— JioCinema (@JioCinema) August 14, 2023
Watch the #BBOTT2 Grand Finale, streaming free on #JioCinema!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #AvinashSachdev #FalaqNaaz @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/n14fFO3m6H
मनीषा रानी ने सलमान खान और पापा के साथ पवन सिंह के हिट सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलु' पर धमाकेदार डांस मूव्स दिखाए।
बिग बॉस ओटीटी 2 की वोटिंग्स लाइन्स को फिर से खोल दिया गया है। अब फैंस अपने चहेते स्टार्स को वोट कर सकते हैं और उसे जिता सकते हैं।
पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे के बाद ग्रैंड फिनाले से मनीषा रानी भी बाहर हो गई हैं।
कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की सफलता के बारे में सवाल किया और कहा, 'आपकी सफलता में कितनी ड्रीम गर्ल का हाथ है?' इस पर भाईजान जवाब देते हैं चार। दो मां, दो बहन।
जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान के साथ अपनी फीलिंग्स को बयां किया है। वो उन्हें पसंद करती हैं। अनन्या पांडे के पूछने पर वो जवाब देती हैं। साथ ही जब अभिषेक से पूछा जाता है तो वो उन्हें अपनी दोस्त बताते हैं और उन्हें अपनी ड्रीम गर्ल बताने से मना कर देते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में 'ड्रीम गर्ल 2' की स्टारकास्ट की एंट्री हुई है। शो में आयुष्मान खुराना ने फिल्म के किरदार पूजा बनकर एंट्री की है। साथ ही अनन्या पांडे ने भी स्टेज पर धमाकेदार एंट्री ली है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने कहा कि वोटिंग लाइन्स को एक बार फिर से खोला जाएगा। जहां आप अपने चहेते कंटेस्टेंट को वोट देकर जिता सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में वेब सीरीज 'रणनीति' फेम एक्ट्रेस एलनाज ने 'बिल्ली-बिल्ली' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले के लिए जिम्मी शेरगिल, प्रसन्ना और एलनाज अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Ranneeti: Balakot and Beyond के प्रमोशन के लिए पहुंचे। फिल्म रियल कंटेंट पर आधारित है।
पूजा भट्ट के बाद बेबिका धुर्वे भी ग्रैंड फिनाले से बाहर हो गई हैं। मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान सेफ हैं।
कृष्णा ने पूजा भट्ट के साथ गाना 'दिल है के मानता नहीं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। वो भी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए।
कृष्णा अभिषेक ने मजाक मजाक में पूजा भट्ट के पास फोन वाले मामले का खुलासा किया है। उन्होंने भांडा फोड़ा की इस बात को फैलाने वाले एल्विश यादव थे।
कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में एंट्री की। उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाया है। वो जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते हुए नजर आए हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक मल्हान की एंट्री हो गई है। उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूजा भट्ट को बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले की रेस से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ ही सलमान खान ने ऐलान किया है कि इस सीजन को उनके नाम से ही जाना जाएगा।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में पांचों फाइनलिस्ट ने श्रीदेवी के गाने 'हवा हवाई' से लेकर कई गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
सलमान खान, फलक नाज और अविनाश सचदेव की चुटकी लेते दिखे। वो दोनों ही कंटेस्टेंट को रिश्ते को लेकर छेड़ते दिखे। फलक ने बताया कि वो, अविनाश और बेबिका घर के बाहर साथ में मिलने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में पांचों फाइनलिस्ट ने परिवारवालों से मुलाकात की है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में बादशाह ने घरवालों से बात की और अब वो घरवालों से विदा ले चुके हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में बादशाह ने 5 फाइनलिस्ट को इंट्रोड्यूस कराया।
सलमान खान ने पलक पुरस्वानी, अविनाश सचदेव और जिया शंकर की चुटक ली है। उन्होंने अविनाश और जिया को उनके रिलेशनशिप को लेकर चुटकी ली है। साथ में पलक को भी छेडा है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। इसी के साथ ही सलमान खान ने ऐलान किया है कि ये सीजन सुपरहिट हुआ है और ये इंडिया का नंबर वन शो हो गया है। ओटीटी पर बना नंबर वन बना है।
सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लोगों को इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो गया है। शो का फिनाले लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले अभी शुरू भी नहीं हुआ और इसके विनर का ऐलान भी हो गया है। बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक एल्विश यादव शो के विनर बन गए हैं। उन्हें 21.9 मिलियन वोट्स मिले हैं और अभिषेक मल्हान के साथ पूजा भट्ट रनर अप रहे हैं। इन्हें 18.7 मिलियन वोट्स मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर…
बिग बॉस ओटीटी 2 में कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए खबर…
#BiggBossOTT2Finale Promo#KrushnaAbhishek masti with #Badshah and #SalmanKhan on stage pic.twitter.com/Bx7LLhynQ7
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 14, 2023