Bigg Boss OTT 2 Updates: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले के लिए लगभग 2 हफ्ते बचे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स 42 दिनों से बिग बॉस के घर में कैद हैं और ऐसे में उनका अपने घरवालों को मिस करना जाहिर सी बात है। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें अपने घरवालों से मिलाने के लिए खास टास्ट रखा। जिसमें बिग बॉस हाउस को BB होटल बनाया गया, जिसमें एक-एक कर सबके घरवाले आएंगे और होटल में रहेंगे। इस दौरान सभी को उनकी ड्यूटीज दी गई हैं, कोई हाउस कीपिंग में है, कोई मैनेजर तो कोई शेफ। अब तक अविनाश की मां, मनीषा रानी के पिता और अभिषेक मल्हान की मां घर में आ चुकी हैं। वहीं जद हदीद की वीडियो कॉल पर उनकी बेटी से बात कराई गई।
बेटी को देख भावुक हुए जद
सोमवार के लाइव फीड में दिखाया गया सभी घरवालों को लीविंग एरिया में बुलाकर जद की बात उनकी बेटी से कराई गई। क्योंकि जद सिंगल पेरेंट हैं और उनकी बेटी काफी छोटी है तो उसे भारत नहीं बुलाया जा सकता था। इसलिए बिग बॉस ने वीडियो कॉल के जरिए उनकी बात बेटी से कराई। बेटी को देखकर जद खुश तो हुए ही लेकिन अपने आंसू नहीं रोक पाए।
अविनाश की मां ने ली सबसे पहले एंट्री
बिग बॉस हाउस में अपने बेटे से मिलने अविनाश की मां पूजा सचदेव आईं। वह काफी देर तक घर में रहीं और बीबी होटल के लोगों ने उनकी खूब सेवा की। फैमिली वालों को बिग बॉस ने एक खास अधिकार दिया है, वह जाते वक्त अपने फेवरेट घरवाले को एक स्टार देकर जा सकते हैं। जिस घरवाले के पास आखिर में सबसे अधिक स्टार होंगे, वह फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। अविनाश की मां ने वो स्टार पूजा भट्ट को दिया।
भरी आंखों से अपनी मां का इंतजार करते दिखे एल्विश-अभिषेक
अविनाश के बाद मनीषा रानी के पिता घर में आए और उन्होंने सबकी बहुत तारीफ की। इसके बाद कई घंटों तक घर में किसी के फैमिली मेंबर की एंट्री नहीं हुई। एल्विश और अभिषेक आंखों में आंसू भरकर अपनी मां का इंतजार करते दिखे। एल्विश घर के मुख्य दरवाजे के पास ही बैठे दिखे। इस बीत अभिषेक और एल्विश को इस बात का एहसास हुआ कि परिवार से बड़ा कुछ नहीं। पूजा भट्ट ने एल्विश को उदास देखा और वह उनके पास आईं। जैसे ही पूजा ने उनसे बात की एल्विश फूट-फूटकर रोने लगे।
मां से मिलकर खूब रोए अभिषेक
सोमवार को घर में एंट्री लेने वाली आखिरी अभिषेक की मां डिंपल मल्हान थीं। जिन्होंने बिग बॉस के घर में पूरी रात गुजारी। जैसे ही उनकी एंट्री हुई, अभिषेक उनकी ओर भागे और फिर अपनी मां को गले लगाकर खूब रोए। एल्विश अपनी मां का इंतजार कर रहे थे और अभिषेक की मां के आने के बाद वह किनारे जाकर अपने आंसू पोछते दिखे।
अभिषेक की मां ने कराया बेबिका संग बेटे का पैचअप
अभिषेक की मां डिंपल सभी घरवालों के साथ बातचीत करती दिखीं। उन्होंने बेबिका को समझाया कि गलती बच्चों से ही होती है उन्हें अब माफ कर देना चाहिए। एल्विश और अभिषेक ने उनसे कहा कि वह बेबिका से उनकी सिफारिश करें। आखिर में बेबिका से सबने माफी मांगी और सबने एक दूसरे को गले लगाया।