‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम एक्ट्रेस आशिका भाटिया पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद दी है। उन्होंने पिता के निधन के बाद दुखभरी पोस्ट शेयर करके फैंस को जानकारी शेयर की है। आशिका छोटी उम्र से ही एक्टिंग में काम कर रही हैं। उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने सलमान की छोटी बहन का रोल प्ले किया था, जिससे वो काफी चर्चा में आई थीं।

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ फेम एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने इंस्टाग्राम पर पापा के निधन के बाद पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पापा के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इमोशनल कैप्शन लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं, मुझे माफ कर देना पापा।’ आशिका की पोस्ट से जाहिर है कि वो पिता के निधन के बाद बुरी तरह टूट गई हैं और उन्हें बड़ा झटका लगा है।

Aashika Bhatia Post

आपको बता दें कि आशिका भाटिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटी उम्र में बाल कलाकार के तौर पर की थी। आशिका ने शो ‘मीरा’ में छोटे पर पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उनका मीरा का रोल था। इसके बाद वो सोनी टीवी के शो ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘गिन्नी’ था।

सलमान खान संग शेयर कर चुकी स्क्रीन

इसके अलावा आशिका भाटिया, सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया था, जिसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर अहम रोल में थे। इसमें आशिका ने सलमान की छोटी बहन का रोल प्ले किया था और उनकी एक्टिंग की लोगों ने खूब सराहना भी की थी। वहीं, पॉपुलैरिटी को पाने के लिए बाद में उन्होंने सलमान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लिया। इसमें वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आईं। आशिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो एक्टिंग के अलावा अपनी सिजलिंग अदाओं और बोल्ड तस्वीरों की वजह से भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं।

आपने ये खबर पढ़ तो ली इसके साथ ही आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं कि ओटीटी पर आप 5 सस्पेंस थ्रिलर सीरीज को देख सकते हैं, जो कि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसमें ‘ये काली काली आंखें 2’ जैसी सीरीज शामिल है।