रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेंस फलक नाज (Falak Naaz) घर से बाहर आ गई हैं। ऐसे में अब फलक ने शो से बाहर आते ही एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ दोस्ती और बहन शफक नाज के साथ बिगड़े रिश्ते पर खुलकर बात की है। साथ ही ये भी बताया कि बहन ने 9 साल पहले परिवार से अलग क्यों हो गई थीं? टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शो से बाहर आए दो से तीन दिन हो गए हैं लेकिन शफक उनसे अभी तक नहीं मिलने नहीं आई हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत की। इस इंटरव्यू नें उन्होंने बताया कि वो बहन शफक नाज से दूर क्यों हैं? इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि छोटी उम्र से ही उन्होंने परिवार में बहुत सी चीजें देखी हैं। शफक लंबे समय से नाना-नानी के साथ रहती थीं और उनका जीवन अच्छा था। उन्हें परिवार की मुश्किलों के बारे में कुछ भी नहीं पता था। फलक नानी पर आरोप लगाती हैं कि कुछ वजहों के चलते नानी शफक को मां और उनके खिलाफ भड़काया करती थीं। इसलिए जब भी वो नानी के यहां जाती थीं तो शफक कजिन्स के पास जाती थीं पर उनके पास नहीं आती थीं।

पैसों को लेकर मां-बहन से अलग हुईं शफक नाज

इसके साथ ही फलक नाज ने आगे बताया कि ‘नानी कभी भी शफक को परिवार के साथ रहने के लिए घर नहीं भेजती थीं और ये सब देखकर वो आश्चर्य हो जाती थीं कि ऐसा क्यों है। इस वजह से घर में बहुत झगड़े हुआ करते थे कि नानी उन्हें वापस क्यों नहीं भेज रही हैं।’ फलक बताती हैं कि हालांकि, शफक जब 17 की हुईं तो वो घर वापस आ गई थीं और परिवार के साथ रहने लगी थीं। लेकिन, रिश्ते ठीक नहीं रहे। वो फाइनेंस और मां पर सवाल उठाने लगी थीं। इस पर फलक ने बहन का साथ ना देते हुए मां का सपोर्ट किया और शफक नाज को जवाब दिया था कि जिस प्रोफेशन से वो हैं, उसका इतना खर्च है कि सिर्फ तुम्हारे चेहरे की देखभाल में ही एक लाख खर्च हो जाते हैं। लेकिन, वो पूरी बात नहीं समझ पाईं और उनकी मां से सवाल करती रहीं।’

फलक ने देखा है मां के संघर्षों को

इतना ही नहीं फलक नाज आगे बताती हैं कि ‘वो अपनी मां के साथ बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। उन्होंने परिवार में रहकर मां के साथ हुए शोषण को देखा है। उनके पिता मां के साथ मारपीट करते थे। खाना और पैसे ना होने का संघर्ष देखा है। जब बात उनकी मां की आती है तो वो उनका स्टैंड लेती हैं।’ एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके और बहन के बीच बातचीत ना होने की मुख्य वजह फाइनेंस था। उन्होंने सवाल उठाए थे कि सारे पैसे कहां जा रहे हैं।