सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता हो जो चर्चा में आ जाता है। अब हाल ही में अकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस को लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के अंदर पिछले दिनों खूब चर्चा रही थी।

अकांक्षा और जद ने एक टास्क की वजह से एक-दूसरे को फ्रेंच किस किया, जिसपर सलमान खान ने ‘वीकेंड के वार’ में उनकी जमकर क्लास ली थी और आकांक्षा को भी वॉर्निंग दी थी उन्हें ये सब करना है तो वो कोई दूसरा शो ढूंढ लें। अब अकांक्षा पुरी इस शो से बाहर आ चुकी हैं। शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने सलमान खान की फटकार का जवाब दिया है और शो के मेकर्स पर भी निशाना साधा है।

सलमान खान को लेकर कही यह बात

वहीं आकांक्षा ने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं पता था कि यह इतना नेगेटिव हो जाएगा। वीकेंड के वार में, जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ। टास्क में जद के अलावा किसी और के साथ भी करना होता तब भी मैं करती क्योंकि मुझे उस दिन किसी भी कीमत पर टास्क जीतना था। किसी ने नहीं बोला कि यह हमारी गलती है पूरी टीम की गलती है। अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूं। वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता।’

आकांक्षा ने शो के मेकर्स पर निकाली भड़ास

अकांक्षा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू का वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस इंटरव्यू में अकांक्षा अपने उसी किस पर बातें करती दिख रही हैं, जिसपर इतना बवाल मचा था। वीडियो में आकांक्षा कहते हुए नजर आ रही हैं कि ’30 सेकंड, अगर सच में ये इतनी बड़ी प्रॉब्लम थी तो बिग बॉस माइक पर इतनी बातें कहते थे कि हिंदी में बात करिए, माइक ठीक से पहनिए…तो ये भी बोल देते कि टास्क यहीं पर रोक दीजिए। तो ऐसा तो कुछ नहीं बोला उन्होंने। बाहर आकर मैंने देखा कि जियो के ऐप पर..सबपर ये टीजर बने हुए हैं।’

आकांक्षा ने आगे कहा कि ‘प्रमोट वही हो रहा है, आप उसके थंबनेल बनाकर एपिसोड में लगाए हुए हैं। मेरा और जद का किस करते हुए कि हॉटेस्ट किस एवर। ‘अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते। एप में उसके टीज़र नहीं कटते। ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते। अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया। इसलिए मुझे ये डबल स्टैंडर्ट समझ नहीं आ रहे हैं।’

मैं पूजा भट्ट को भी किस कर लेती- आकांक्षा

वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि ‘मैंने उस दिन तीन टास्क किए। इससे मेरी टीम की जीत भी हुई थी। ये किस भी उसी टास्क का हिस्सा था। अगर मुझे ये टास्क जीतने के लिए पूजा भट्ट और साइरस भरूचा को भी किस करना पड़ता तो वो भी कर लेती। मुझे अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। किस करने के दौरान कोई फींलिग्स अटैच नहीं थी।’