‘बिग बॉस ओटीटी 2’ अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो अपने फिनाले से अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 14 अगस्त को इस को अपना विनर मिल जाएगा। शो में पूजा भट्ट, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
ट्विटर पर सिर्फ अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का नाम ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर एल्विश और अभिषेक को भर-भरकर सपोर्ट मिल रहा है। इसी बीच एल्विश यादव ने पूजा भट्ट को पसंद करने के बारे में अपने दिल की बात कही है।
पूजा भट्ट को लेकर एल्विश ने कही यह बात
‘बिग बॉस ओटीटी’ का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल सभी कंटेस्टेंट्स को मंच पर कॉमेडी करने का मौका दिया गया। हालांकि इस दौरान एल्विश ने सभी का ध्यान खींचा। गेम के दौरान यूट्यूबर ने पूजा भट्ट से शादी करने का मजाक उड़ाया।
एल्विश यादव ने कहा कि “पूजा घर के अंदर कड़ी मेहनत करती हैं क्योंकि वह जानती हैं कि अगर वह मुझसे शादी कर लेंगी तो एल्विश के घर में बहुओं से काम नहीं करवाया जाता। वह मेरी पारंपरिक हरियाणवी फैमिली में सेट हो जाएंगी। इस पर पूजा हंस पड़ती हैं। एल्विश ने आगे कहा कि पूजा की पर्सनालिटी बोल्ड और स्ट्रॉन्ग है। मुझे ऐसी महिलाएं पसंद हैं। उनका ऐसा औरा है, जैसा किसी का नहीं है, वह इस उम्र में भी इतनी खूबसूरत हैं, सोचो वह अपने यंग डेज में कितनी खूबसूरत रही होंगी। अगर वह मेरी उम्र की होतीं, तो मैं जरूर उन्हें अप्रोच करता।”
एल्विश को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने किया सपोर्ट
एल्विश यादव को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है। अब हाल ही में यूट्यूबर को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने सपोर्ट किया है। उन्होंने फैंस से एल्विश को वोट करने की अपील की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “दोबारा नहीं बोलूंगी जितना हो सके उनके लिए वोट करें, घर के सारे डिवाइस से कर दो ये जीत के आना चाहिए।”