Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस वक्त ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। यूट्यूबर एल्विश यादव के वाइल्ड कार्ड एंट्री बन शो में जाने के बाद बिग बॉस के घर में मनोरंजन का तड़का लग चुका है। क्योंकि बीते दो हफ्तों से एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है, तो कयास लगाये जा रहे हैं कि इस हफ्ते बड़ा धमाका हो सकता है। एक नहीं बल्कि एक से अधिक कंटेस्टेंट बेघर हो सकते हैं। मंगलवार को शो में नॉमिनेशन हुए और पूरे 6 घरवाले नॉमिनेट हुए।
एल्विश यादव भले ही दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज बनकर बिग बॉस में गए हों, लेकिन घरवाले उनसे काफी परेशान है। ये ही कारण है कि उन्हें सबसे पहले नॉमिनेट किया गया है। घरवालों को अलग-अलग कंटेस्टेंट की तस्वीर वाले लॉकेट पहनाए गए थे और जिसके गले में जिस कंटेस्टेंट का लॉकेट था, उसी के हाथ में उसे बचाने या नॉमिनेट करने की पावर थी। इस बार बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन के बारे में बात कर निर्णय लेने की छूट दी थी।
पूजा भट्ट को बेबिका धुर्वे और बेबिका को पूजा की फोटो का लॉकेट दिया गया था। फलक को एल्विश का और अविनाश को आशिका का लॉकेट मिला था। जैद को जिया शंकर का और अभिषेक को फलक का लॉकेट मिला था। क्योंकि मनीषा इस हफ्ते घर की कैप्टन हैं, तो वह इस नॉमिनेशन में सुरक्षित थीं। इसमें खास ये था कि म्यूजिक बजने पर एक कंटेस्टेंट को जाकर नॉमिनेट या सेव करना था और केवल 6 ही लोगों को ये करना था।
फलक ने एल्विश, आशिका ने जद को किया नॉमिनेट
नॉमिनेशन का टास्क काफी दिलचस्प था, जो भी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुआ उसे जाकर वहां बने शेर के बड़े से मुंह में जाकर बैठना था और उनपर लाल रंग का लिक्विड डाला जा रहा था। फलक सबसे पहले गईं और उन्होंने एल्विश को नॉमिनेट किया। इसके बाद एल्विश ने अविनाश को ये कहते हुए नॉमिनेट किया कि उन्हें फलक पसंद है और अविनाश कांटा बन रहे हैं। आशिका ने जद को नॉमिनेट किया, जद ने जिया और अभिषेक ने फलक को नॉमिनेट किया।
पूजा ने लगाई बेबिका की क्लास
पूजा ने देखा कि अभिषेक मल्हान का लॉकेट टूटा हुआ है और ये बेबिका ने तोड़ा था, इसलिए पूजा गईं और उन्होंने बेबिका से पूछा और फिर उनकी क्लास लगाई। इसपर बेबिका ने कहा कि उनसे गलती से अभिषेक का लॉकेट टूटा है। पूजा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बिग बॉस की प्रॉपर्टी है, अगर ये गलती से भी हुआ है तो तुम्हें इसके बारे में बताना चाहिए था।