सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद (Jad Hadid) का किसिंग है। लाइव शो के दौरान कंटेस्टेंट्स का यूं एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करना किसी को रास नहीं आया है। इस पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में अब बीजेपी नेता ने इस पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने इसे अश्लीलता का मेला बताया है।

दरअसल, जहां शो में इस तरह से कंटेस्टेंट्स का खुले तौर पर एक-दूसरे को किस करना पहली बार देखा गया है। इस पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी गुस्सा निकाला और दोनों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने सभ्यता को ना भूलने की सलाह दी है। इसी बीच बीजेपी नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का ट्वीट वायरल हो रहा है। उन्होंने शो और किसिंग की जमकर आलोचना की है।

बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा

बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिग बॉस की आड़ में ये अश्लीलता का मेला चल रहा है, Big Boss अश्लीलता का आदर्श मॉडल बन रहा है!!’ उन्होंने से धर्म से जोड़ते हुए आगे लिखा, ‘और सीन क्या है ये समझो…होस्ट कौन कर रहा है? सलमान खान, लड़का कौन है? जाद हबीब और लड़की कौन है? आकांक्षा पुरी। बिग बॉस के लाइव शो में क्या क्या दिखाया जा रहा है? और समाज मे ये कैसा मैसेज दिया जा रहा है लड़का विशेष समुदाय से और लड़की हिन्दू, ये आज से नहीं बल्कि वर्षो से चला आ रहा है।’

युवा पीढ़ी को भटकाने की कही बात

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘भारत की ये युवा पीढ़ी जो देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है उसको कैसे भटकाया जा रहा है!’ इस पर लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने अंबानी को टारगेट करते हुए लिखा, ‘बिग बॉस के लिए सिर्फ सलमान जिम्मेदार क्यों ये शो अंबानी जी के जियो सिनेमा पर लाइव है। 2 शब्द उनके लिए भी कहिए।’ इसके साथ ही कइयों ने तो बीजेपी सरकार होने के नाते उल्टा उन्हें ही घेर लिया और एक्शन लेने की बात कहने लगे।

बीजेपी नेता ने बताया ‘लव जिहाद’

इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे लव जिहाद का नाम दिया है। वो अपने इस ट्वीट में लिखते हैं, ‘आपको लगता है कि आपने #Bollywood का #बहिष्कार किया और लव जिहाद के लिए उनका प्रायोजन बंद हो जाएगा? नहीं, ये सब कैसे चल रहा है??? समझते हैं…पहला वाक्या: जद हदीद बलपूर्वक आकांक्षा पुरी को पकड़ने की कोशिश करता है, जिससे वह इनकार करती है!दूसरा वाक्या, बिग बॉस में उन्हें कैमरे पर 40 सेकंड के लिए स्मूच करने की डेयर दी जाती है! वाह!! अब उनका प्रयोजन सफलतापूर्वक शुरू हो गया!! सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 देश भर के हर मोबाइल और हर किशोर के लिए लाए हैं! छोटे से बड़े सभी लोग देख रहे, मैं उस व्यक्ति और परिवार का स्वागत करता हूं, जिसने बिग बॉस से खुद और अपने परिवार को फूहड़ता से दूर रखा।’

आकांक्षा पुरी हुईं घर से बेघर

आपको बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आकांक्षा पुरी और जद हदीद की इस हरकत पर गुस्सा निकाला था। उन्होंने कहा कि ‘दोनों इस चैलेंज के लिए मना कर सकते थे। लेकिन उन्होंने मना नहीं किया। क्योंकि वो किस करना चाहते थे।’ इसके बाद टीवी एक्ट्रेस को घर से बेघर भी होना पड़ा। वो इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड थीं और उनका किस कांड लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से कम वोटिंग हुई और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।