Bigg Boss OTT 2 में एक जोड़ी बन रही है। फलक नाज और अविनाश की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है। हालांकि वह खुलकर इसे मानने को तैयार नहीं है। दोनों को एक दूसरे के साथ उनकी फीलिंग्स को लेकर बात करते देखा जाता है। इसके साथ ही घरवाले भी दोनों को चिढ़ाते दिखते हैं। जहां घर के अंदर दोनों का रिश्ता नया मोड़ ले रहा है, वहीं बाहर की दुनिया में एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश जो इस वक्त फलक को पसंद करने लगे हैं, वह पहले फलक की बहन शफक नाज के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। क्या यही कारण है कि वह अविनाश को लेकर कंफ्यूज नजर आती हैं, जब्कि अविनाश खुलकर उन्हें अपनी फीलिंग्स बयां करते दिखते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शफक और अविनाश ने टीवी सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ में काम किया था। इसी दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों करीब 6 महीने तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में भी थे। बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया।
अब कयास लगाये जा रहे हैं कि फलक को शायद इस बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह अविनाश के साथ दोस्ती निभा रही हैं। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि वह अविनाश को पसंद तो करती हैं, लेकिन बहन के एक्स बॉयफ्रेंड होने के कारण वह अविनाश को लेकर कंफ्यूज हैं।
हालांकि जनसत्ता इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। दोनों रिश्ते में थे या ये सिर्फ अफवाह है, ये कन्फर्म नहीं हो पाया है। फलक नाज शीजान खान की बहन हैं और एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। अविनाश भी टीवी एक्ट्रेस हैं और उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। वह तलाकशुदा हैं और उनकी पूर्व पत्नी का नाम शालमली देसाई है, जो खुद एक एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा अविनाश रुबिना दिलैक के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। अविनाश की पूर्व मंगेतर पलक पुरसवानी भी बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं।