सलमान खान का कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो खत्म हो चुका है। 14 अगस्त यानी सोमवार को इस सीजन के विनर के नाम का ऐलान हो गया। यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। अभिषेक मल्हान इस शो के पहले रनरअप रहे।

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में पूजा भट्ट ने भी अपनी जगह बनाई थी। पूजा भट्ट को इस शो में काफी पसंद किया गया है। वहीं अब पूजा भट्ट ने शो से बाहर आने के बाद पिता महेश भट्ट के मनीषा रानी को गले लगाने पर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है।

पूजा भट्ट ने मनीषा रानी को लेकर क्या कहा

दरअसल इंग्लिश डेली से बात करते हुए पूजा ने कहा कि ‘जब मनीषा दूसरे कंटेस्टेंट्स को गले लगाती है और किस मांगती है तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। मुझे लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि दुनिया हम वैसे देखते हैं जैसे हम होते हैं। असल में दुनिया हम वैसी नहीं देखते जैसी दुनिया है। अगर लोग वास्तव में ऐसा सोचते हैं, तो उन्हें गुड लक।’

पूजा ने मनीषा के फैंस के लिए कही यह बात

पूजा ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि महेश भट्ट या मुझे किसी को भी कोई भी सफाई देने की जरूरत है इस बारे में। उन्होंने अभिषेक को भी गले लगाया और किस की। उन्होंने जद हदीद से कहा कि वह सबसे खूबसूरत आदमी हैं, बल्कि उन्होंने मेरे साथ सबसे कम समय बिताया। मनीषा रानी के फैंस थोड़े ज्यादा हाईपर हो रहे हैं, लेकिन किन उन्हें क्या कहना है जब वह अन्य महिलाओं के जीवन को थोड़ा कठिन बना देती है।’

महेश भट्ट को क्यों ट्रोल कर रहे थे मनीषा के फैन

बता दें कि महेश भट्ट फैमिली वीक के दौरान अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के लिए बिग बॉस के घर में गए थे। इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद सभी लोगों से बातचीत की थी। तब मनीषा रानी ने उनके पैर छुए थे। जिसके बाद महेश भट्ट ने मनीषा को गले लगा लिया था। उस दौरान मनीषा ने कहा कि वो काफी लकी हैं कि उन्हें महेश भट्ट से मिलने का मौका मिला। इसके बाद महेश भट्ट ने मनीषा के हाथों को किस भी किया था।