सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में अक्सर नई जोड़ियां बनती और बिगड़ती हुई देखने के लिए मिली हैं। इसमें कई जोड़ियों ने रिलेशनशिप को मुकाम तक पहुंचाया तो कई इसे कोई नाम दे पातीं कि इससे पहले ही वो टूट गईं। इसमें कई जोड़ियां घर में ही टूटीं तो कई शो के खत्म होने के बाद। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एक नया कपल बनता दिख रहा है। शो फिनाले के बेहद करीब है और अभिषेक मल्हान-जिया शंकर के बीच भी नजदीकियां बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब जिया ने कुछ ऐसा कह दिया कि जैसे वो उन्हें प्रपोज कर रही हो। चलिए बताते हैं कि आखिर मामला क्या है…?

दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन फिनाले के आखिरी पड़ाव में है। ये 14 अगस्त को होना है। इस सीजन के विनर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस शो में कुछ ऐसा हो गया है कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के रिश्ते के चर्चे होने लगे हैं। इनके बीच शुरू से ही नजदीकियां देखने के लिए मिली है। शो खत्म होने के जैसे-जैसे करीब जा रहा इनकी बॉन्डिंग और भी बढ़ती जा रही है। अब जिया शंकर ने अभिषेक के साथ शादी का भी हिंट दे दिया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की लाइव फीड से जानकारी सामने आ रही है कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन एरिया में बैठे होते हैं और एक-दूसरे से बातें कर होते हैं। बीते दिन ही फ्रेंडशिप डे था, जिस पर अभिषेक उन्हें फ्रेंडशिप बैंड देने की बात करते हैं। वहीं, उनकी इसी बात पर जिया शंकर उन्हें कहती हैं कि फ्रेंडशिप बैंड नहीं मंगलसूत्र चाहिए। उनकी ये बात सुनकर ऐसा लगता है कि वो मानो अभिषेक को प्रपोज कर रही हों। दोनों ही एक-दूसरे के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नजर आते हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि वो एक-दूसरे के बेहद ही करीब हो गए हैं। बस वो खुलकर कह नहीं रहे हैं और ना ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है। इसके साथ ही जिया ने अभिषेक के साथ शादी का भी हिंट दिया है।

एल्विश बोले- ‘मैं कभी सिंगल ही नहीं रहा…’

इसके साथ ही बिग बॉस के घर में एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे रिलेशनशिप को लेकर बात कर रहे होते हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेबिका कहती हैं कि वो लंबे समय तक सिंगल रही हैं। वो एल्विश से भी पूछती हैं और वो जवाब देते हैं कि वो तो बचपन से ही कभी सिंगल नहीं रहे हैं। पैदा होते हैं कि गर्लफ्रेंड बना ली थी। उनके माता-पिता ने भी कभी इसके लिए रोक टोक नहीं की है।