Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 इस वक्त अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। घर में दो ग्रुप बन चुके हैं। एक तरफ है अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी और आशिका भाटिया की टोली तो दूसरी तरफ पूजा की पलटन, जिसमें अविनाश सचदेव, जद हदीद, जिया सरकार और बेबिका हैं। एल्विश और अभिषेक बाहरी दुनिया में जाने माने यूट्यूबर्स हैं और घर के अंदर दोनों की दोस्ती काफी गहरी नजर आ रही है। दोनों अक्सर बाकी घरवालों को लेकर बात करते नजर आते हैं। हाल ही में दोनों ने बेबिका का मजाक उड़ाया।

स्विमसूट में बेबिका को देख उड़ाया मजाक

बेबिका ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने स्विमिंग पूल में जा रही थी और उन्हें देख अभिषेक और एल्विश आपस में बात करने लगे। बेबिका ने अपने स्विमसूट के साथ श्रग पहना हुआ था। अभिषेक ने कहा कि बेबिका ने बहुत ज्यादा मेकअप किया हुआ है, ऐसे ही वो स्विमिंग पूल में जाएंगी। इसपर एल्विश ने कहा कि वो बिग बॉस के घर में किसी को इस तरह के कपड़े पहने नहीं देख सकते।

अभिषेक ने कहा,”बेबिका को देख, उसने इतना मेकअप किया हुआ है और वो ऐसे ही पूल में जाएगी। इन लोगों ने आज पूल में जाकर मस्ती करने का प्लान बनाया हुआ है।” इसपर एल्विश ने कहा,” मैं ये नहीं देख सकता। उसने ये क्या पहन रखा है और क्यों?”

आशिका भाटिका का भी उड़ाया मजाक

एल्विश यादव ने आशिका का भी मजाक उड़ाया है। आशिका ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, इसपर एल्विश ने उन्हें पैंट्स पहनने को कहा। एल्विश ने कहा,”तुम्हारी पैंट्स कहा है, तुमने ये क्यों पहना है? तुम लोगों के पास घर में पूरे कपड़े नहीं हैं क्या? मुझे ये सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है।” इसपर अभिषेक ने उन्हें टोका और कहा कि जिसे जो पसंद है पहनने दो। इसके अलावा आशिका ने भी एल्विश के कपड़ों और लुक्स पर कमेंट करने के लिए मना किया।