Bigg Boss OTT 2 Wild card contestant: पिछले वीकेंड का वार में बिग बॉस ओटीटी 2 के होस्ट सलमान खान ने अनाउंस किया था कि शो को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया जा रहा है। और अब व्यूअर्स को एंटरटेन करने के लिए मेकर्स दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराने वाले हैं। खबरों के मुताबिक एक्टर-सोशल मीडिया स्टार आशिका भाटिया और यूट्यूबर एल्विश यादव नए कंटेस्टेंट के रूप में बीबी ओटीटी 2 के घर में एंट्री ले रहे हैं।
दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर भी रियलिटी शो में अपने एंट्री का संकेत दिया है। ‘प्रेम रतन धन पायो’ के एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, “जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। मिलते हैं, लव आशिका भाटिया”।
एल्विश ने ‘घर’ में एंट्री के बारे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए सभी प्रतियोगियों की सराहना की। उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि चूंकि फैंस शो का आनंद ले रहे हैं और प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में आ रहे हैं इसलिए मेकर्स ने शो को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड करने का फैसला किया है।
अब शो का फिनाले 13 अगस्त को होगा। पलक पुरसवानी भी आशिका और एल्विश के साथ वाइल्डकार्ड के रूप में फिर से शो में एंट्री ले सकती हैं। साइरस ब्रोचा को हाल ही में कुछ इमरजेंसी की वजह से शो से बाहर होना पड़ा। पहले लगा था कि वो वापसी करेंगे मगर सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने घोषणा की कि उनके बाहर निकलने के साथ ही रियलिटी शो से साइरस के सफर का अंत हो गया।
JioCinema द्वारा शेयर किए गए एक बयान के अनुसार, साइरस के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी थी। बयान में कहा गया है, “हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिवार में अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण साइरस ब्रोचा को बिग बॉस ओटीटी 2 से इमरजेंसी एग्जिट लेना पड़ा।”