सोशल मीडिया स्टार पुनीत शर्मा Bigg Boss OTT 2 से पहले दिन ही बाहर हो गए। शो में उनके बर्ताव को लेकर घरवाले काफी परेशान थे। पुनीत ने घर में जाते ही बिग बॉस और शो के मेकर्स को ललकारना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस की प्रॉपर्टी के साथ भी छेड़छाड़ की थी। जिसके कारण उन्हें शो से निकाल दिया गया। शो से निकलने के बाद पुनीत ने अपने वीडियोज में कई बार नाराजगी जाहिर की है। शो के प्रीमियर पर BB 16 के विनर एमसी स्टैन ने उनके वीडियोज को क्रिंज कहा था, अब पुनीत ने इस शब्द को लेकर स्टैन को भलाबुरा कहा है।

स्टैन को दी बद्दुआ

पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एमसी स्टैन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। पुनीत ने कहा,”एमसी स्टैन कभी कामयाब नहीं होगा। एमसी स्टैन को उन गरीब बच्चों की बद्दुआ और हाय लगेगी जो उसने मुझे निकलवाया। मेरे दोस्तों जो पैसा मैं बिग बॉस से कमाता, अगर मैं वहां से जीतता तो वो सारा का सारा पैसा मैं गरीब बच्चों में दान कर देता और अनाथ आश्रम में दे देता।”

पुनीत ने आगे कहा,”एमसी स्टैन ने मेरी कॉमेडी को क्रिंज बताया। एमसी स्टैन ने उन गरीब बच्चों की हाय ले ली, उन गरीब बच्चों की बद्दुआ ले ली, जिन गरीब बच्चों को मैं बिग बॉस से पैसे कमाकर रोटी खिलाता। सुन एमसी स्टैन कभी कामयाब नहीं होगा…”

एमसी स्टैन को बताया कीड़ा मकोड़ा

इससे पहले पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह खुद को सुपरस्टार और स्टैन को कीड़ा-मकोड़ा कहा था। उन्होंने वीडियो में कहा था,”बिग बॉस गया भट्टी में, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, पुनीत सुपरस्टार था, है और आगे भी रहेगा। मैं ये बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन कीड़ा-मकौड़ा है, मुझे ललकारता है, मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है। मैं लाइव आकर सबकी पोल खोलूंगा, मैं सबकी एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं। तुम नल्ले भिखमंगे ये सोचते हो कि पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे, लेकिन पुनीत सुपरस्टार स्टार था और रहेगा।”

पुनीत से बेशक बीबी हाउस के लोग परेशान थे, लेकिन उनके फैंस चाहते हैं कि वह दोबारा बिग बॉस में जाएं। लेकिन पुनीत का कहना है कि अगर बिग बॉस उन्हें शो में वापस बुलाना चाहते हैं तो मोटी रकम तैयार रखें।