Bigg Boss 17: जैसे-जैसे बिग बॉस का शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है शो में काफी कुछ नया हो रहा है। पहले परिवार वालों को बुलाकर सलमान खान ने उनसे बात की और अब मीडिया ने BB हाउस में जाकर कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए। मुनव्वर फारूकी जो पिछले कुछ दिनों से आयशा खान और अन्य लड़कियों को धोखा देने के आरोप के कारण सुर्खियों में थे, उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्हें वुमनाइजर का टैग भी दिया गया था, जिस पर उन्होंने खुलकर बात की है। इसके साथ ही मुनव्वर ने कहा है कि बिग बॉस ने उनके घर उजाड़े हैं।
मुनव्वर से एक पत्रकार ने पूछा,”मुनव्वर जब भी मन्नारा को जलाने की बारी आई तो अंकिता के करीब हो गए, जब अंकिता को जलाने की बारी आई तो मन्नारा के करीब हो गए। लड़कियों का ही इस्तेमाल करके आप आगे बढ़े हैं।” ये सुनते ही विक्की हंसते हुए बोले कि ये पूरे देश का सवाल है शायद।
इसपर मुनव्वर ने अपना पक्ष रखते हुए जवाब दिया। मुनव्वर ने कहा, “आप बोल रहे हो औरतों के कंधे पर ले कर गया है। औरतों को मैंने निश्चित रूप से इज्जत दी है। कई बेइज्जती नहीं करी है उनकी।”
अन्य पत्रकार ने मुनव्वर से सवाल किया। उन्होंने कहा, “मुनव्वर जिस तरह से आपके पर्सनल रिलेशनशिप बाहर आए हैं, आपको ऐसा तो नहीं लग रहा कि मुन्ना बदनाम हुआ बिग बॉस तेरे लिए।” इसपर मुनव्वर फारूकी ने जवाब देते हुए कहा,”बिग बॉस ने इस बार मोहल्ले में तीन मकान बसाये और मेरे एक दो उजाड़ दिए।”
आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी का गेम सबको बहुत पसंद आ रहा था, लेकिन बिग बॉस ने आयशा खान जो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं उन्हें शो में भेज दिया। आयशा ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाये। आयशा ने कहा था कि उन्हें डेट करते हुए मुनव्वर ने एक लड़की को शादी के लिए रिश्ता भेजा था। इतना ही नहीं उन्होंने मुनव्वर पर एक साथ उन्हें और अन्य लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद समर्थ जुरेल ने उन्हें वुमनाइजर का टैग दिया था। हालांकि आयशा और मुनव्वर दोनों ही शो से बाहर हो चुके हैं।