Bigg Boss Malayalam Season 2:  5 जनवरी 2020 यानी कल के दिन बिग बॉस 2 मलयालम का प्रीमियर हुआ है। बिग बॉस मलयालम के सीजन 2 को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं। इस शो में कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। जिनमें से एक हैं डॉ. रजिथ कुमार भी हैं। ये वही डॉक्टर हैं जो महिलाओं को लेकर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आये थे। डॉ. रजिथ ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि जींस पहनने वाली वही महिलाएं ट्रांसजेंडर बच्चे पैदा करती हैं।

दरअसल ये मामला साल 2013 का है जब एक पब्लिक एपीरियंस के दौरान डॉ. रजिथ ने इस विवादित बयान को दिया था। जिसके बाद आर्य नाम के एक छात्र ने उनके इस गलत और अवैज्ञानिक दावे का विरोध किया था। सुश्री शोभना जॉर्ज ने राज्य मानवाधिकार आयोग से राजित कुमार के इस दावे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी। उस वक्त जिस कॉलेज में रजिथ कुमार पड़ाते थे वहां गिरिजा देवी, जिन्होंने इस मामले में जांच की उन्होंने पाया कि राजिथ कुमार का भाषण ग्रैजुएट स्टूडे़ट्स के सामने था लेकिन वो महिलाओं के लिये ऐसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके दोषी साबित होते हैं।

जिसके बाद केरला सरकार ने उनके खिलाफ कार्यवाई करते हुए ये सुनिश्चित किया कि डॉ. रजिथ कुमार सरकार द्वारा कराये जा रहे किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा ना रहें। अपनी निजी जिंदगी में विवादों का दामन थामें डॉ. रजिथ बिग बॉस में क्या कारनामें करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा। वैसे डॉ. रजिथ निजी जिंदगी में बॉटनी के लेक्चरर हैं और विवादित स्पीकर भी हैं।

बिग बॉस मलयालम में डॉक्टर रजिथ कुमार के अलावा कुल 16 मशहूर साउथ इंडियन टीवी और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल हुई हैं। जिनमें, मशहूर आरजे रघु जिन्होंने घर में आने से पहले बताया कि शो के लिये उन्होंने कपड़े धोना सीखा है। साउथ टेलीविज का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस आर्य रोहित, मशहूर कॉमेडियन साजू नवोदया, टीवी एक्ट्रेस वीना नैय्यर, मलयालम फिल्मों की शानदार एक्ट्रेस मंजू सुनिचिन, सिंगर-एक्टर परिकुट्टी पेरुम्बवूर टीवी प्रजेंटर थेजिन खान, एयर हॉस्टेस से एक्ट्रेस बनीं बेहद खूबसूरत एलेक्जेंडर जॉनसन, मशहूर डॉयरेक्टर प्रियदर्शन के सहयोगी सुरेश कृष्नन समेत कुल 17 लोगों मलयालम बिग बॉस 2 का हिस्सा बने हैं।