Bigg Boss Malayalam Season 2 Launch, Contestants List: बिग बॉस मलयालम के सीजन 2 का 5जनवरी सेआगाज हो चुका है। इस रिएलिटी शो को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस के इस सीजन में भी पिछली बार की तरह कई सिलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। थेजनी खान Thezni Khan, परीकुट्टी पेरुम्बावूर Pareekutty Perumbavoor, मंजू सुनिचेन Manju Sunichen, वीना नैय्यर Veena Nair, साजू नवोदया Saju Navodaya, आर्य रोहित Arya Rohit, आरजे रघु RJ Raghu, रजिथ कुमार Rajith Kumar, रजनी चंडी Rajini Chandy और अलीना पाडिक्कल Alina Padikkal सहित कुल 17 सिलेब्स ने Bigg Boss Malayalam के सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आयेंगे।

आपको बता दें कि पिछले सीजन में विवादित टीवी सिलेब्रिटी साबुमोन अब्दुसमाद ने बिग बॉस विनर का ट्रॉफी जीता था। वह एक करोड़ की रकम अपने घर ले गए थे। 100 दिन का पिछला शो काफी सक्सेसफुल गया था। हाल ही में पिछले सीजन के विनर साबुमोन अब्दुसमाद ने शो को लेकर अपनी राय देते हुए कहा था कि, बिग बॉस के घर में आपकी कोई पूर्व-नियोजित रणनीति या गेम प्लान आपके काम नहीं आ सकता है। शो जीतने के इरादे से गेम न खेलें। एक नया माहौल तलाशने के लिए स्पष्ट दिमाग के साथ प्रवेश करना चाहिए और हर रोज नई चुनौतियों के लिये तैयार रहें। आइए इस सीजन में कौन कौन सिलेब्रिटी घर के अंदर जा रहे हैं और क्या पॉलिटिक्स घर के अंदर चलेगी, सभी जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहिए…

Live Blog

12:07 (IST)06 Jan 2020
शो को दर्शकों की मिल रही अलग अलग प्रतिक्रिया..

बिग बॉस सीजन 2 मलयालम के फैंस कह रहे हैं कि इस बार के घर में प्रवेश करने वाले सेलेब्स ने उन्हें एक्साइट नहीं किया। कुछ का कहनाहै कि जिनकी उम्मीद थी वह लोग तो दिखे नहीं। तो एक फैन कहता कि भाई हम तो इंतजार कर रहे थे सीजन दो का अब आ गया है तो मजे से देखेंगे। इस शो को दर्शकों की अलग अलग प्रतिक्रिया मिल रही है।  

23:03 (IST)05 Jan 2020
17 कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ मलयालम बिग बॉस 2 का प्रीमियर हुआ खत्म

बिग बॉस मलयालम सीजन 2 का प्रीमियर इन सभी कंटेस्टेंट के साथ खत्म हुआ। जाने से पहले शो के होस्ट और सुपरस्टार मोहन लाल ने एक बार बिग बॉस टीवी के जरिये कंटेस्टेंट से बात कर के उन्हें बॉय-बॉय बोला है। शो में इस हफ्ते से ड्रामें की शुरुआत होगी।

22:58 (IST)05 Jan 2020
निर्देशक सुरेश कृष्णन ने ली बिग बॉस 2 मलयालम में एंट्री

निर्देशक सुरेश कृष्णन बिग बॉस मलयालम सीजन 2 के 17वें और आखिरी प्रतियोगी बने हैं। वह निर्देशक प्रियदर्शन के लंबे समय तक सहयोगी रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों सहित कई फिल्मों में प्रियदर्शन की सहायता की है।


22:51 (IST)05 Jan 2020
सुजो मैथ्यू बने बिग बॉस 2 के सोहलवें कंटेस्टेंट

एक्टर सुजो मैथ्यू ने बिग बॉस मलयालम सीजन 2 में सोलहवें कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री ली है।

22:46 (IST)05 Jan 2020
खूबसूरत मॉडल टर्न एक्ट्रेस Alexandra Johnson भी गई बिग बॉस के घर

खूबसूरत, मॉडल से एक्ट्रेस बनी Alexandra Johnson भी पहुंची बिग बॉस 2 के घर में वो फिल्मों से पहले एयर होस्टेस रह चुकी हैं।

22:40 (IST)05 Jan 2020
रिएलिटी शो से सिंगर बने सोमदास ने मारी बिग बॉस में एंट्री

सिंगर सोमदास मलयालम बिग बॉस में प्रतियोगी बनकर शो में पहुंचे हैं। वो साल 2008 में आये स्टार सिंगर शो से मशहूर हुए थे।

22:35 (IST)05 Jan 2020
एक्ट्रेस रेशमा राजन बिग बॉस मलयालम में कंटेस्टेंट बन कर पहुंची

एक्ट्रेस रेशमा राजन बिग बॉस मलयालम सीज़न 2 की कंटेस्टेंट में शामिल हुई हैं। रेशमा इससे पहले एक नर्स थीं। उन्होंने फिल्म Angamaly Diaries अपना डेब्यू किया था।


22:28 (IST)05 Jan 2020
टिक टॉक स्टार फुकरू भी गए बिग बॉस के घर

मशहूर टिक टॉक स्टार और  मोटरसाइकिल स्टंट करने वाले  फुकरू ने घर में एंट्री ली है।

22:22 (IST)05 Jan 2020
डॉक्टर रजिथ कुमार हैं बिग बॉस के अगले कंटेस्टेंट

लेखक और सार्वजनिक वक्ता, डॉक्टर रजिथ कुमार ने बिग बॉस मलयालम सीज़न 2 में प्रतियोगी के रूप में घर में प्रवेश किया है।

22:16 (IST)05 Jan 2020
एक्टर Thezni Khan का हुआ बिग बॉस में स्वागत

एक्टर और होस्ट Thezni Khan खान ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। वो अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिये जानी जाती है।

22:13 (IST)05 Jan 2020
सिंगर-एक्टर Pareekutty Perumbavoor भी गये बिग बॉस के घर

एक्टर-सिंगर Pareekutty Perumbavoor ने भी बिग बॉस के घर में ली शानदार एंट्री, वो कई शानदार फिल्में जैसे मास्टर पीस और हैप्पी वेडिंग कर चुके हैं

22:07 (IST)05 Jan 2020
एक्ट्रेस मंजू सुनिचन ने बिग बॉस मलयालम के घर में ली एंट्री

मलयालम फिल्म और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मंजू सुनिचन ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया।


22:02 (IST)05 Jan 2020
टीवी एक्ट्रेस वीना नायर की डांस पर्फोरमेंस से हुई घर में एंट्री

टीवी एक्ट्रेस वीना नायर बिग बॉस मलयालम सीजन 2 की छठी प्रतियोगी हैं। वीना ने फिल्मों और शो में कॉमेडी भूमिकाओं के साथ खुद का नाम बनाया। शो में उन्होंने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की है।

21:57 (IST)05 Jan 2020
मलायलम फिल्मों के कॉमेडी एक्टर सजू नवोदया की घर में हुई एंट्री

मलयालम फिल्मों के कॉमेडियन और स्टेज आर्टिस्ट सजू नवोदया ने बिग बॉस 2 के घर में प्रवेश किया है।

21:50 (IST)05 Jan 2020
बिग बॉस 2 में आर्य रोहित ने शानदार डांस पर्फोरमेंस के साथ मारी धमाकेदार एंट्री

आर्य रोहित ने बिग बॉस 2 में शानदार एंट्री ली है। वो साउथ के टेलीविजन का एक बड़ा फेस हैं और कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभा चुकी हैं।

21:42 (IST)05 Jan 2020
बिग बॉस के घर में पहुंचे आरजे रघु

बिग बॉस के घर में पहुंचे आरजे रघु ने बताया कि इस शो के लिये तैयार करने की वजह से मेरी मां ने मुझसे कपड़े धुलवाए और बॉतरूम साफ करवाया 

21:35 (IST)05 Jan 2020
बिग बॉस 2 घर में एलीना पडिक्कल ने ली शानदार एंट्री
21:23 (IST)05 Jan 2020
Bigg Boss Season 2 मलयालम कंटेस्टेंट
21:02 (IST)05 Jan 2020
प्रदीप चंद्रन ने बिग बॉस हाउस में एंटर किया

बिग बॉस हाउस में प्रदीप चंद्रन ने अगले कंटेस्टेंट के रूप में एंटर किया है।

20:52 (IST)05 Jan 2020
आरजे रघु, वीना नैय्यर सहित कई सेलिब्रिटी बिग बॉस के घर में आए

थेजनी खान Thezni Khan, परीकुट्टी पेरुम्बावूर Pareekutty Perumbavoor, मंजू सुनिचेन Manju Sunichen, वीना नैय्यर Veena Nair, साजू नवोदया Saju Navodaya, आर्य रोहित Arya Rohit, आरजे रघु RJ Raghu, रजिथ कुमार Rajith Kumar, रजनी चंडी Rajini Chandy और अलीना पाडिक्कल Alina Padikkal सहित कई लोग Bigg Boss Malayalam के सीजन 2 के लिए बिग बॉस हाउस में एंटर कर चुके हैं।