‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम अदनान शेख ने सितंबर 2024 में आयशा शेख, जिनका नाम रिद्धि जाधव है उनसे शादी की थी। इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब शादी के 9 महीने बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है। आयशा ने बेटे को जन्म दिया है, जी हां! अदनान पिता बन गए हैं और ये बात उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है।

अदनान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई सारी स्लाइड्स हैं। पहली स्लाइड में अदनान का कैरिकेचर अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहा है। वहीं बाकी की स्लाइड में क्यूट संदेश हैं। जिसमें अदनान ने बताया कि वो और उनकी पत्नी अपने बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी अनुरोध किया कि वे उनके बेटे को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। वीडियो के साथ अदनान ने एक प्यारा सा नोट लिखा और बताया कि वो अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते, क्योंकि वो अपने बेटे के आने से बेहद खुश हैं। जैसे ही अदनान ने बच्चे के जन्म की न्यूज फैंस को दी, सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भर गया।

अदनान शेख एक मशहूर सोशल मीडिया स्टार, इन्फ्लुएंसर, मॉडल और पूर्व टिकटॉकर हैं, जो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ और ‘एस ऑफ स्पेस 2’ जैसे शो से मशहूर हुए। अदनान मुंबई से हैं और वो टीम07 का हिस्सा थे। अदनान अपनी बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की वजह से ही उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। अभी तक अदनान के IG हैंडल पर 19 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आपको बता दें कि अदनान शेख और आयशा की शादी के वक्त खूब विवाद खड़ा हो गया था। अदनान ने अपनी शादी की तस्वीरों में पत्नी का चेहरा मास्क से ढका हुआ दिखाया था। ये बात फैंस को कुछ हजम नहीं हुई थी कि अदनान की बहन ने उन पर कई आरोप लगा दिए।

अदनान की बहन ने उनके ऊपर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि यूट्यूबर ने हिन्दू लड़की को कन्वर्ट करके शादी की है।