बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रह चुकी हैं। रश्मि ने अपने ‘उतरन’ सीरियल के कोस्टार नंदीश संधू से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी मुकम्मल नहीं हो पाई। डिवॉर्स के बाद अब रश्मि और नंदीश संधू एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। 34 साल की एक्ट्रेस ने अपनी शादी और नंदीश को लेकर कहा है कि उनका रिलेशनशिप बहुत ही ज्यादा अब्यूजिव था।

मिस मालिनी की रिपोर्ट के मुताबिक- ‘मुझे जो भी चाहिए था मैंने कभी उससे नहीं मांगा। कोई भी रूमर उसको लेकर सच होता है, तो मैं उसे जानना जरूरी नहीं समझती हूं। लेकिन अगर वह ये क्लेम करे कि उसने अपने रिलेशनशिप को बचाने की पूरी पूरी कोशिश की थी तो सॉरी, मेरा रिलेशनशिप बहुत अब्यूजिव था। 3 साल से ज्यादा मैं उसके साथ नहीं रुक पाई। उसके बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मैं चाहूं रिवील कर सकती हूं। ‘

नंदीश ने बताया था- ‘हर रिलेशनशिप में यह आम बात होती है कि ऐसी परेशानियां आएं। लेकिन शादी को ‘अब्यूजिव’ कहना बहुत ही बड़ा स्टेटमेंट है। क्या उन्हें पता भी है इसका मतलब क्या होता है? अब्यूज फिजिकल भी होता है, वर्बल भी होता है, मेंटल भी होता है, सेक्शुअल भी होता है। मैं चाहूंगा कि वह इस बात को स्पेसिफाय करें। मैंने कभी उसपर हाथ नहीं उठाया। मैं भी उसकी तरह मेंटल टॉर्चर हुआ हूं। मैंने भी साल भर तक काम नहीं किया हमारे स्टेस्ड रिलेशनशिप की वजह से।’

बता दें, बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई दिखाई दी थीं। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बहुत बहस और लड़ाइयां हुईं। रश्मि और सिद्धार्थ की नजदीकियां बढ़ते हुए भी शो में दिखाया गया था। फैंस को लगा था कि रश्मि और सिद्धार्थ बिग बॉस के घर से जब वापस आएंगे तो बहुत अच्छे दोस्त या दोस्त से ज्यादा कुछ बनकर निकलेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि बाद में दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो ही गई थी।