Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इसके बाद एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। अभी तक मेकर्स इसके दो प्रोमो भी शेयर कर चुके हैं, जिसमें उन्होने प्रीमियर की तारीख और समय दोनों की जानकारी फैंस के साथ शेयर कर दी है। वहीं, इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम को लेकर भी आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं।

हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी फाइनल लिस्ट आना बाकी है। बिग बॉस के अभी तक 17 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को लोगों से काफी प्यार मिला है। इसके साथ ही इस शो से जुड़े कई सवाल भी लोगों के दिमाग में बने रहते हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा तो यही होता है कि क्या ये शो स्क्रिप्टेड है या नहीं। इसका जवाब तो शो में रह चुके कई कंटेस्टेंट ने बाहर आके दिया, अब इस लिस्ट में निमृत कौर अहलूवालिया का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने शो से जुड़े कई राज खोले हैं।

निमृत ने बताई अंदर की बात

निमृत कौर अहलूवालिया हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 में दिखाई दी थीं। उन्होंने टॉप 8 में अपनी जगह बनाई और उसके बाद स्टंट हारकर शो से बाहर हो गईं। वहीं, छोटे पर्दे की एक्ट्रेस बिग बॉस 16 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब उनसे एक इंटरव्यू में इस रियलिटी शो को लेकर कई सवाल किए गए।

दरअसल, बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि बिग बॉस में आप देखते हैं कि किसी न किसी को कई बार कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है ताकि आपको कुछ ज्ञान दिया जा सके, शायद वो इसलिए कि आपको चाभी लगाई जा सके। इसके आगे उन्होंने कहा कि हर बार वीकेंड का वार सेगमेंट में देखते हैं कि पूछा जाता है आपको क्या लगता है, सबसे बेवकूफ कौन है घर में।

फिर सब लोग नाम देते हैं, तो वो एक तरह से लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं। निमृत ने आगे कहा कि तो इस तरह की चीजें जाहिर तौर पर की जाती हैं। मैं भी इसके लिए टीम को ब्लेम नहीं करूंगी, क्योंकि फिर आप घर में ऐसे ही लोगों को छोड़ दें और उन्हें हारने दें फिर।

मतलब अगर आप उन्हें कोई निर्देश नहीं देंगे, तो आपको शो से फिर क्या ही कॉन्टेंट मिलेगा। तो इस तरह चीजों को कई मायनें में कंट्रोल किया जाता।