सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोर्सियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) शुरू से ही चर्चा में रहा है। शो कभी कंटेस्टेंट के बीच झगड़े तो कभी नई जोड़ी बनाने की वजह से खूब सुर्खियों में रहा है। इसमें ऐसी कई जोड़ियां देखने के लिए मिलती रही हैं, जो बनीं भी और बिगड़ी भी। इसी में से एक जोड़ी अली मर्चेंट (Ali Merchant) और सारा खान (Sara khan) की रही है। जी हां, ये वही सारा और अली मर्चेंट हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर में शादी रचाई थी। ऐसे में अब अली ने अपनी शादी को लेकर कहा कि ‘वो जब भी इसके बारे में सोचते हैं तो उनका मन खुद को कोड़े मारने को करता है।’

अली मर्चेंट और सारा खान की जोड़ी को शो बिग बॉस के सीजन 4 में देखा गया था। ये 2011 में ऑनएयर किया गया था। इस शो में दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और उससे ज्यादा इनकी शादी ने। मगर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। इनका दो महीने के बाद ही तलाक भी हो गया था। ऐसे में आज जब भी अली अपने इन पुराने दिनों को याद करते हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है वो भी खुद के ऊपर। इसे लेकर वो कहते हैं कि उनका खुद को कोड़े मारने की जी करता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो अली मर्चेंट, सारा खान से शादी को लेकर कहते हैं कि ‘ये बहुत ही मूर्खता वाला फैसला था। उन्होंने शादी बिना सोचे समझे की थी। इसलिए जल्द ही ये रिश्ता भी खत्म हो गया था। ये जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। उन्होंने 2011 में शादी की थी और इसी साल दो महीने बाद ही तलाक हो गया था।’

2016 में की थी दूसरी शादी

इसके बाद अली मर्चेंट ने सारा को छोड़ने के बाद साल 2016 में दूसरी शादी अनम से की थी। हालांकि, इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं टिक पाया था और 2021 में तलाक हो गया था। दूसरा रिश्ता टूटने की वजह ‘आर्थिक तंगी’ को बताया था। फिर से रिश्ते में आने को लेकर कहते हैं कि ‘पहले वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। वो अपनी लाइफ में ऐसे पार्टनर की चाह रखते हैं, जो उन्हें समझ सके और उनके साथ खड़ा रह सके।’

बहरहाल, अगर अली मर्चेंट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘लिबास’ (Libaas) में देखा गया था।