गायक एवं अभिनेता विकास भल्ला का मानना है कि सलमान के साथ उनकी अच्छी दोस्ती ‘बिग बॉस’ जीतने में उनके काम नहीं आएगी। विकास ने कहा कि सलमान एक निष्पक्ष मेजबान हैं।
विकास इस टीवी श्रृंखला के नौंवे संस्करण का हिस्सा हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शो उनके पहले गाने ‘है धुआं है धुआं’ जैसा ही लोकप्रिय होगा।
‘बिग बॉस’ के घर में जाने से पहले विकास ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता की सलमान के साथ मेरी दोस्ती का असर शो के नतीजों पर पड़ेगा. यह एक निष्पक्ष शो है और सलमान एक निष्पक्ष मेजबान।’’
PHOTOS…
‘Bigg Boss Nau’ के घर में बंद हुए अमन वर्मा, रिमा सेन सहित यह 12 सेलेब्रिटी
क्या होगा जब Bigg Boss में टकराएंगी एक्स कपल रूपल-अंकित की नज़रें?
मेरे लिए Bigg Boss 9 फिल्में पाने का जरिया नहीं: मन्दाना
42 वर्षीय ‘उतरन’ अभिनेता कई टीवी कार्यक्रम और फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होंने सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अभिनीत ‘पो-पो’ गाना भी गाया है।
ये पहला मौका नहीं है जब विकास किसी रिएलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले वह ‘स्टार या रॉकस्टार’ और ‘फियर फैक्टर’ जैसे रिएलिटी शो में शिरकत कर चुके हैं।
