बिग बॉस (Bigg Boss 13) के बीते वीकेंड के वॉर से पहले ही खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) को शो से बेघर कर दिया गया। कारण ये आया कि खेसारी बिग बॉस (Khesari Bigg Boss) में किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं दे रहे थे। बिग बॉस ने घरवालों के वोट से ही खेसारी लाल को घर से बेघर कर दिया। खेसारी को शो से बाहर निकाले जाने पर उनके फैंस जहां सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं वहीं अब भोजपुरी स्टार भी इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

हाल ही में जहां भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा शो पर कई आरोप लगाए वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) ने इस पर अपनी बात रखी। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा बिग बॉस में एक ये भी परेशानी है ना कि जब आप लोग खूब वोट करने लगे तो बिग बॉस को समझ में आ गया कि भोजपुरी वाले इतने वोट करेंगे कि इनको निकाल पाएंगे नहीं तो बिग बॉस ने घर वालों से वोट करके निकलवा दिए।

निरहुआ ने आगे कहा-बहुत बड़ा गेम है उधर। नहीं तो हमारे भोजपुरी समाज के लोग इतना वोट कर देते कि खेसारी भाई को कोई निकाल पाता। उसी फॉर्मेट में कुछ उल्टा पल्टा करके, नए पैंतरे से घर के लोगों से ही पूछ लिए कि किसे घर में रहना चाहिए किसे बाहर जाना चाहिए। कहीं ना कहीं मेकर्स को इस बात जानते थे कि खेसारी के इतनी फैन फॉलोइंग है, इतने लोग प्यार देते हैं कि उनके वोट से वे उनको बाहर निकाल ही नहीं पाते। इसलिए घर वालों की बात पर ही निकाल दिया। लेकिन चलिए कोई बात नहीं।

बता दें घर के भीतर चार नाम नॉमिनेटेड हुए थे। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और सिद्धार्थ शुक्ला। वहीं घर में सबसे कम सदस्य के योगदान को लेकर बिग बॉस के पूछे सवाल में सभी ने खेसारी लाल का नाम लिया जिसके बाद बिग बॉस ने खेसारी लाल को तुरंत घर से बेघर कर दिया। खेसारी लाल ने भी बाहर आकर कहा कि शो में जाने उनकी सबसे बड़ी भूल थी।