Bigg Boss 18 Premiere से पहले ही ऐसा कुछ हुआ है जो किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल है। शो शुरू होता है और फिर 3 महीने के बाद ग्रैंड फिनाले पर इसके टॉप 2 फाइनलिस्ट की घोषणा होती है और उनमें से एक विनर बनता है। लेकिन ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि शो शुरू होने से पहले ही टॉप 2 में जाने वालों का ऐलान कर दिया है।

कौन होंगे टॉप 2?

इस सीजन में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। बिग बॉस इस बार सबका फ्यूचर बताने वाले हैं और शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने स्टेज पर खड़े दो कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को ये कहकर मिलवाया कि वो दोनों टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं।

प्रोमो में सलमान ने की घोषणा

कलर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कहते हैं, “टाइम का तांडव ग्रैंड प्रीमियर नाइट से ही होगा। बिग बॉस ने सबका फ्यूचर देखा फाइनलिस्ट हो आप।” एक फीमेल कंटेस्टेंट और एक मेल कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर खड़े होकर सलमान उन्हें ये बात बताते हैं और उन दोनों को भी इस बात पर यकीन नहीं होता। इसके बाद सलमान दोनों के हाथ पकड़कर ऊपर उठाते हैं, जैसे वो विनर की घोषणा करते वक्त करते हैं। इसके साथ बिग बॉस की आवाज आती है और वो कहते हैं, “ये सच है ये दोनों ही हमारे टॉप 2 है।”

मेकर्स लगातार नए-नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं और इस प्रोमो में जो मेल कंटेस्टेंट नजर आया है, उसका चेहरा तो नहीं दिखाया गया लेकिन फैंस का कहना है कि वो विवियन डिसेना हैं और वो ही इस बार के विनर होंगे। वहीं फीमेल कंटेस्टेंट को फिलहाल कोई पहचान नहीं पा रहा है।

ये कंटेस्टेंट होंगे शामिल

‘बिग बॉस 18’ के लिए कई दिनों से अलग-अलग नाम सामने आ रहे थे, मगर अब द खबरी ने शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक इस बार कई बड़े और कुछ विवादित चेहरे शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनके अलावा विवियन डिसेना, ईशा सिंह, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर, एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल, तनजिंदर सिंह बग्गा, चुम दरांग, शहजादा धामी, अमिनाश मिश्रा, आफरीन खान और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान, हेमा शर्मा , श्रुतिका अर्जुन शो का हिस्सा बनने वाले हैं।