Prince Narula: प्रसिद्ध टीवी शो बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला के भाई रूपेश नरूला की डूबने से मौत हो गई है। रूपेश प्रिंस के चचेरे भाई थे। वह कनाडा में रहते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूपेश की मौत टोरंटो के स्कारबोरो में ब्लफ़र्स पार्क बीच पर डूबने से हुई है। रूपेश घर से अपने दोस्तों के साथ कनाडा डे सेलिब्रेट करने निकले थे। वह टोरंटो के ब्लफर्स पार्क बीच पर दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे। इस दौरान समुद्र की लहरें तेज हो गई जिसकी चपेट में रूपेश आ गए। रूपेश को तैरना नहीं जानते थे। बता दें रूपेश की कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी। इस हादसे से नरूला परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रिंस का पूरा परिवार रूपेश के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कनाडा गए हैं।
प्रिंस एक बेहतरीन टीवी एक्टर हैं। वह बिगा बॉस के 9वें सीजन में जीत दर्ज की थी। घर के भीतर ही प्रिंस और युविका मिले थे। बाहर आने के बाद दोनों ने एक दूसरे का काफी समय डेट किया। पिछले साल 12 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे। प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज जैसे शो करने में व्यस्त हैं, वहीं युविका चौधरी ने एक दो फिल्मों को साइन किया है।
