Bigg Boss 19 Winner: ‘बिग बॉस 19’ काफी दिलचस्प सीजन रहा और आखिरकार आज इस सीजन का विनर कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। मगर विनर घोषित होने से पहले ही शो के राज सामने आ रहे हैं। अमाल मलिक जिन्हें विनर देखा जा रहा था खबर आ रही है कि उनका पत्ता सबसे पहले कट चुका है।
कौन है विनर?
सोशल मीडिया पोलिंग के मुताबिक भी गौरव खन्ना इस साल ट्रॉफी उठाने वाले हैं और विकिपीडिया ने भी उन्हें विनर घोषित कर दिया था। मगर अब सबसे पहले बिग बॉस की खबर देने वाले द खबरी के मुताबिक गौरव खन्ना ही इस सीजन के विनर हैं और फरहाना भट्ट पहली रनरअप हैं।
बता दें कि एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रैंड फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ गया था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई थी। मगर अब खबर पक्की बताई जा रही है।
Bigg Boss 19 Finale Winner Live Updates
दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 19’ के विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट अपलोड किया, जिसमें गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया गया। स्क्रीनशॉट में फरहाना भट्ट को सीजन की पहली रनर-अप दिखाया गया, उसके बाद प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल का नाम था। लेकिन, ऐसा लगता है कि विकिपीडिया पेज अब अपडेट हो गया है क्योंकि अब यह पहले जैसा नहीं दिख रहा है। स्क्रीनशॉट को X पर एक यूजर ने इस कैप्शन के साथ अपलोड किया था, “यह एडिट नहीं है, बस विकी पर जाकर देखें। विजेता गौरव खन्ना को फिक्स कर दिया गया है।” हालांकि विकिपीडिया पर अब ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजेता को 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिलने की उम्मीद है। हालांकि, रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव ने ‘बिग बॉस’ के घर में कथित तौर पर हर हफ्ते 17.5 लाख रुपये कमाए हैं, जिसके बाद उनकी 15 हफ्तों की कमाई लगभग 2.6 करोड़ रुपये है। उन्होंने 14 लाख रुपये की कीमत वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स कार भी जीती है।
यह भी पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: प्रणित मोरे का अधूरा रह गया ट्रॉफी जीतने का सपना, टॉप 2 में नहीं मिली जगह
‘बिग बॉस 19‘ के लिए वोटिंग 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे बंद हो गई। सोशल मीडिया पर सुबह से ही चर्चा थी कि अमाल मलिक और तान्या मित्तल टॉप 3 में नहीं होने वाले हैं। टॉप 3 में गौरव के साथ फरहाना और प्रणित जाने वाले हैं। कुछ यूजर्स का कहना था कि प्रणित अंडर डॉग खेलकर ट्रॉफी ले सकते हैं। मगर सूत्रों की मानें तो वो भी बाहर हो चुके हैं।
यह भी पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: ट्रॉफी की रेस से बाहर हुई बिग बॉस की ड्रामा क्वीन, टॉप 3 में नहीं मिल सकी जगह
ये शो अगस्त में 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद शहबाज और मालती बतौल वाइल्ड कार्ड शो में आए और इस सीजन के 17वें और 18वें कंटेस्टेंट बन गए। गौरव को शुरुआत से ही बैकफुट पर खेलने वाला कहा गया, लेकिन वो बार-बार कहते दिखे कि इस शो को उनके नाम से जाना जाएगा। अब कुछ देर में ये फैसला होगा कि क्या वाकई ये शो गौरव का रहा।
