Bigg Boss 19 Updates: टीवी का ये सबसे बड़ा रिएलिटी शो दिन पर दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। आए दिन घर में किसी ना किसी की दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है। पहली बार कैप्टन बने मृदुल के एक गलत फैसले से अशनूर और अभिषेक के अलावा सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं और सभी अपने-अपने तरीके से मृदुल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुनिका किचन ड्यूटी छोड़कर मृदुल को सबक सिखाना चाहती हैं।
कुनिका भले ही किचन में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन वो किचन के मुद्दों में दखल जरूर दे रही हैं और इससे सबसे ज्यादा दिक्कत फरहाना और अभिषेक को हो रही है। कुनिका ने घर में शांति देख कुछ दिलचस्प करने की कोशिश की और वो बर्तन बजा-बजाकर घर में घूमने लगीं। इस बीच अभिषेक ने उन्हें काफी कुछ कह दिया। वीकेंड का वार में भी अभिषेक ने कुनिका को पिशाचिनी का टैग दिया था।
अभिषेक ने कुनिका को दादी अम्मा भी कहा। जिसके बाद कुनिका ने कहा कि वो अभिषेक को शो के बाहर कोर्ट में घसीटेंगी। दरअसर अशनूर और अभिषेक की गलती के कारण ना केवल घरवाले नॉमिनेट हुए, बल्कि उनका वीकली राशन भी 50% कट गया। इस बात से हर कोई नाराज है, लेकिन कुनिका अपने ढंग से इसे जाहिर कर रही हैं और इसी बीच उनकी अभिषेक से बहस हो गई। जिसके बाद कुनिका ने कहा, “तू बाहर तो निकल। तुझे कोर्ट के चक्कर में नहीं डाला ना, सीनियर सिटीजन को परेशान करने के लिए, तू निकल तो सही बाहर बेटा, ऐसे नचाऊंगी ना….”
कुनिका के सामने अभिषेक ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उन्होंने गार्डन एरिया में बैठे गौरव और अपने ग्रुप के बाकी लोगों को बताया कि कुनिका ने उन्हें धमकी दी है। जिसके बाद उनके ग्रुप ने उन्हें कहा कि वो कुनिका को जवाब ना दें, बस मुसकुराते रहें।
यह भी पढ़ें: ‘झूठी खबरें…’, जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, लीगल एक्शन लेने की कही बात
वहीं कुनिका ने ये बात तान्या मित्तल को बताया कि अभिषेक ने एक सीनियर सिटीजन को जो सब कहा है, इसके लिए उन्हें वो कोर्ट के चक्कर कटाएंगी। कुनिका ने तान्या को बताया, “मैंने उसको बोला है बेटा तू बाहर तो निकल, तुझे कोर्ट कचहरी के चक्कर में आते ही नहीं डाला तो देखना। एक 61 साल की महिला के बारे में बकवास करने के लिए।”
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी संगठन ने दी दिलजीत दोसांझ को धमकी, अमिताभ बच्चन से जुड़े हैं तार
बता दें कि कुनिका, तान्या और नीलम के साथ अशनूर के बारे में बात करती दिखी थीं। तीनों ने मिलकर अशनूर को बॉडी शेम किया, जिसके बाद जन्नत जुबैर और रोहन मेहरा ने नाराजगी जाहिर की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
