‘बिग बॉस 9’ में मालती चाहर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंची हैं और उनके घर में आने के बाद से काफी कुछ बदला हुआ लग रहा है। अब तक उनका टार्गेट तान्या मित्तल और गौरव खन्ना थे, लेकिन आने वाले एपिसोड में घर के सबसे शांत कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी संग उनकी जमकर बहस होने वाली है। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है और मृदुल को वो रूप देखने को मिल रहा है जो अभी तक कभी नहीं दिखा।
मालती चाहर और मृदुल तिवारी के बीच बिग बॉस 19 के घर में जोरदार लड़ाई हुई है। मालती ने मृदुल को पागल कहा, जिसके बाद मृदुल आग बबूला हो गए और मालती को धमकी देते हुए कहा, “तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा एक मिनट में”। मृदुल ने मालती पर चिल्लाते हुए कहा, “भूत बना दूंगा एक मिनट में”। मालती और मृदुल के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो कैप्टेंसी टास्क के दौरान का है। जिसमें मृदुल, मालती से कहते दिख रहे हैं, “मैंने अभी तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले हैं। फिर मालती उन्हें पागल कहती हैं और कहती हैं कि जब बोलना था तब तो बोला नहीं। इसके बाद मृदुल कहते हैं, “मैंने 1 सेकंड को सोचा कि इसे इतनी बुरी गाली दे दूं कि इसे शर्म आ जाएगी। मैं भी अपनी बात रखूंगा।” फिर मालती वहां से उठकर जाती हैं। इसके बाद मृदुल कहते हैं, “भूत बना दूंगा 1 मिनट में, तेरे जैसे 50 पागल बेच दूंगा 1 मिनट में।”
बिग बॉस में मृदुल तिवारी और मालती चाहर की जोरदार लड़ाई से घर का माहौल गरम हो गया। शो में पहली बार मृदुल का एग्रेसिव साइड देखने को मिला है। मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ में धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। जिससे शो का माहौल पूरी तरह बदल गया है। वो क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और पेशे से एक मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं। मालती के आने से घर में नए ग्रुप बनने और ट्विस्ट आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ‘अंगूठी की तरह पहन लो और राधा-राधा-राधा…’, प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव को दी नाम जपने की सलाह
मालती की एंट्री के बाद तान्या मित्तल और नीलम काफी इनसिक्योर नजर आ रही हैं। दोनों को अक्सर मालती की बुराई करते हुए देखा जा रहा है। साथ ही नेहल और फरहाना का भी मानना है कि मालती काफी चालाक हैं।