Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने की उल्टी गिनती अब स्टार्ट हो गई है। बीते गुरुवार को इस शो का प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें सलमान खान बतौर होस्ट नजर आए और उन्होंने नेता बनकर अपनी पहली झलक दिखाई। इससे इतना अंदाजा तो लग गया कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में राजनीति होने वाली है। इसके बाद खबर आई कि इस नए सीजन में कैप्टेंसी टास्क नहीं होगा और अब इस शो को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है।

इस बार इसमें कितने कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं। वहीं, हाल ही में यह खबर भी आई कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह के अलावा उसी शो में काम कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री को भी ये शो ऑफर हुआ है। ऐसे में अब उन्होंने इस पर खुद रिएक्ट करते हुए बताया है कि उन्हें सलमान के शो में बुलाया गया है या नहीं।

‘जल्द गुड न्यूज देंगे’, परिणीति चोपड़ा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में राघव चड्ढा ने दिया हिंट, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस?

जेनिफर मिस्त्री को ऑफर हुआ शो?

सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस ताजा खबर’ पेज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता गुरचरण सिंह को इस शो के लिए संपर्क किया गया। इसके अलावा ऐसे रूमर्स थे कि शो में उनकी को-स्टार रहीं जेनिफर मिस्त्री भी उनके साथ इस शो में शामिल होने वाली थीं। हालांकि, अब ‘स्क्रीन’ से बात करते हुए जेनिफर ने बताया है कि इस खबर में सच नहीं है। जेनिफर मिस्त्री ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछले साल मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया था। इस साल अभी तक मुझे अप्रोच नहीं किया गया है।”

नए सीजन में होंगे 15 कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 15 कंटेस्टेंट्स के साथ होगी। इसके बाद आने वाले हफ्तों में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो में शामिल होंगे और लास्ट में शो के कुछ पूर्व कंटेस्टेंट्स भी घर में एंट्री ले सकते हैं। ‘स्क्रीन’ को शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “इस साल घर के बेडरूम में सिर्फ 15 लोग ही रह सकते हैं। 15 बेड होंगे और इस बार घर में शायद कोई डबल बेड न हो।”

दो टीम में बंट जाएंगे घरवाले

इस सीजन की थीम राजनीति से जुड़ी होने वाली है, जिसकी झलक सलमान प्रोमो में भी दिखा चुके हैं। ऐसे में एक सूत्र ने बताया है कि घर में प्रवेश करते ही कंटेस्टेंट्स को कथित तौर पर दो टीमों में बांट दिया जाएगा, जिसमें एक सत्ता पक्ष और दूसरी टीम विपक्ष होगी।

टीम बनाएगी घर में कैप्टन

टीम बंटने के बाद हर टीम को कैप्टन बनाने के लिए अपनी टीम से एक सदस्य को नॉमिनेट करना होगा और उसके बाद फाइनल फैसला बैलेट पेपर से होगा, जो जीतेगा घर में उसी की सरकार होगी। कैप्टन को पक्ष और विपक्ष टीम के लोगों को रसोई मंत्री, शयन कक्ष मंत्री आदि जैसे मंत्री नियुक्त करने का भी अधिकार मिलेगा। ‘बिग बॉस 19’ में होगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा सलमान खान के घर का ये अहम रूल