Bigg Boss 19 Teaser: ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन का पहला टीजर रिलीज हो चुका है और इस बार सलमान खान का नया ही लुक देखने को मिलने वाला है। उन्होंने टीजर की शुरुआत में माइक लेकर बड़ा ऐलान किया है और वो ये कि इस बार ये शो कलर्स और जियो हॉटस्टार पर आने वाला है।
सलमान खान ‘बिग बॉस 19′ का टीजर लेकर वापस आ गए हैं। नया सीजन एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आ रहा है, जिसकी जानकारी सलमान ने दी है और वो ट्विस्ट है- “घरवालों की सरकार!” जहां पहली बार घर सबकी मर्जी से चलेगा। सलमान की पहली झलक JioHotstar द्वारा जारी की गई। कैप्शन में लिखा था, “भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन! और इस बार चलेगी – घरवालों की सरकार।” बिग बॉस 19’ 24 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
फैंस हुए कन्फ्यूज
सलमान खान का टीजर में जो लुक नजर आ रहा है, वो कुछ समय पहले ही वायरल हुआ था और फैंस को लगा था कि सलमान राजनीति ज्वाइन कर रहे हैं। सलमान खान अक्सर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी और काम से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म, ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम शुरू कर दिया है और वो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट करेंगे। इन सबके बीच, बॉलीवुड सुपरस्टार ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के कैप्शन ने लोगों को भ्रमित कर दिया है, कुछ लोग सोच रहे हैं कि ये बिग बॉस 19 के लिए है, जबकि कुछ को लग रहा है कि वह राजनीति में कदम रख रहे हैं।
अब इस लुक के साथ उनके शो का टीजर आया तो फैंस को पता चला कि ये लुक क्यों था। सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक AI-जनरेटेड तस्वीर शेयर की है। उन्होंने सफेद कुर्ता और पायजामा के साथ नेवी ब्लू रंग की जैकेट पहनी हुई है। वो किसी राजनेता की तरह भीड़ को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। उनके दाहिने हाथ में भाईजान का ब्रेसलेट देखा जा सकता है। सलमान खान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, “मिलते हैं एक नए मैदान में।”
