बिग बॉस 19 का जिक्र टीवी लवर्स के बीच खूब चल रहा है। सलमान खान के रियलिटी शो में शुरुआत से चुनिंदा कंटेस्टेंट का खूब जिक्र हो रहा है। इसमें से एक तान्या मित्तल का नाम शामिल है। दरअसल, वह अपने दावों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में फैमिली वीक में उनके भाई ने घर में एंट्री ली और प्रणित समेत शहबाज बदेशा को अपनी बहन के कुछ दावों की सफाई दी। तान्या के भाई ने बताया के उनके घर में किचन के लिए अलग से लिफ्ट बनी हुई है। इस बीच तान्या ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार मनोरंजन से भरपूर होगा। कलर्स टीवी के वीकेंड का वार में गुस्ताख इश्क की टीम प्रमोशन के लिए आएगी, जिसका एक प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें देखने को मिला कि फातिमा सना शेख, विजय वर्मा नजर आएंगे। वहीं, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इसके निर्माता है। तीनों मूवी का प्रचार करने के लिए सलमान खान के शो में आए। इस दौरान की उनकी एक बातचीत वायरल हो रही है।
तान्या मित्तल ने डिजाइनर को कहा कि मेरे फैमिली वाले आपके कपड़े सालों से पहनते आ रहे हैं। इसका जवाब देते हुए डिजाइनर ने कहा, उनकी बदौलत ही तो मैं फिल्म बना पाया हूं। डिजाइनर की यह प्रतिक्रिया खूब वायरल हो रही है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी उनकी इस बात पर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएं। सोशल मीडिया यूजर्स भी इसके ऊपर अपना रिएक्शन लगातार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 का चौंकाने वाला सीक्रेट कैमियो, मनोज बाजपेयी संग साउथ एक्टर ने मचाई धूम
रविवार का वीकेंड का वार की बात करें, तो इस बार सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। इस बार उनके निशाने पर अमाल मलिक और शहबाज बदेशा सबसे पहले रहेंगे। इसके कुछ प्रोमो भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, पिछले सप्ताह सलमान की जगह रोहित शेट्टी नजर आए थे। ऐसे में हर किसी की एक्साइटमेंट इस वीकेंड का वार को लेकर डबल हो गई है।
