Bigg Boss 19 Contestants: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। सलमान खान के इस शो को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में लोगों के बीच इसकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बीते दिन ही मेकर्स ने इसका नया प्रोमो शेयर किया था, जिसमें शो को लेकर काफी जानकारी दी गई।
यह शो ओटीटी और टीवी पर एक साथ आने वाला है। वहीं, इसमें शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का भी एक किरदार इस बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो
‘बिग बॉस 19’ के अभी तक दो प्रोमो सामने आ चुके हैं। पहले प्रोमो में ‘बिग बॉस 19’ की आंख का लोगो देखने को मिला था, जिसमें इस बार काफी बदलाव नजर आए। इसके अलावा गुरुवार को एक और प्रोमो सामने आया। इस प्रोमो में सलमान खान नेता वाले अवतार में नजर आते हैं और वह माइक में आकर कहते हैं कि दोस्तों-दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घर वालों की सरकार। टू मच फन होने-जाने वाला है यार।
कब शुरू होगा शो
इसके साथ ही कैप्शन में यह जानकारी दी गई कि ये शो 24 अगस्त को ऑनएयर होने वाला है, जिसे पहले रात 9 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके बाद रात 10:30 बजे यह कलर्स पर आने वाला है। वहीं, अब इसमें शामिल होने वाले एक कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, जो तारक मेहता शो का भी हिस्सा रह चुका है।
ये एक्टर होगा ‘बिग बॉस 19’ में शामिल
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह अब सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाले हैं। उनका नाम इस रियलिटी शो के लिए कंफर्म बताया जा रहा है। इनके अलावा पहले ‘बबीता’ यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी सामने आया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है कि वह इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
मराठी फिल्मों से की शुरुआत, 11 साल में 17 मूवीज में किया काम, कुछ ऐसा रहा मृणाल ठाकुर का करियर ग्राफ