Bigg Boss 19: सबसे बड़े हिंदी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। पहले खबर आई थी कि इस साल ये शो नहीं आने वाला है। इसके बाद पता चला कि इसका प्रोमो जल्द शूट होगा और शो का प्रीमियर जुलाई में ही होने जा रहा है। मगर अब जो बड़ा अपडेट सामने आया है वो ये कि Bigg Boss 19 इतिहास रचने वाला है। ये सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है जो 5.5 महीने चलेगा।
जी हां! पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के मेकर्स आने वाले सीजन के लिए एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं। ‘बिग बॉस 19’ अपने सामान्य 3 महीने के फॉर्मेट से हटकर लगभग 5.5 महीने तक चलेगा, जिससे ये शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन जाएगा। इस सीजन को भी फैन्स के पसंदीदा सलमान खान होस्ट करेंगे और कंटेस्टेंट के तौर पर स्क्रीन पर नए चेहरे नजर आएंगे।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सलमान खान के रियलिटी शो का प्रीमियर 30 जुलाई, 2025 को होगा और ये जनवरी 2026 तक ऑन एयर रहेगा। इसके अलावा भाईजान जून 2025 के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो की शूटिंग करेंगे। ये शो आमतौर पर सितंबर या अक्तूबर में शुरू होता है, लेकिन इस साल शो का प्रीमियर जल्दी हो रहा है।
नहीं होगा Bigg Boss OTT 4
बता दें कि पिछले कुछ सालों से ‘बिग बॉस’ का ओटीटी वर्जन पहले स्ट्रीम होता था, लेकिन इस बार Bigg Boss OTT नहीं होने वाला है। इससे पहले, शो का शॉर्ट फॉर्मेट डिजिटल वर्जन लगभग 1.5 महीने तक JioCinema पर स्ट्रीम किया गया था।
अप्रैल में खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 19’ कैंसिल हो गया है और कहा जा रहा था कि Banijay Asia ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके असर शो पर पड़ सकता है। मगर इसके बाद खबर आई कि कलर्स टीवी नए निर्माता की तलाश में है और जैसे ही प्रोड्यूसर्स मिल जाएंगे शो पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…