टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हालिया सीजन को लेकर सुर्खियों में बना हुई है। बिग बॉस 19 लवर्स वीकेंड का वार को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। सलमान खान के निशाने पर इस सप्ताह एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा आ गए हैं। सवाल खड़ा होता है कि भाईजान ने शहबाज को किस वजह से डांट लगाई, क्योंकि इस सीजन के वह इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो हर स्थिति में मजाक करना जानते हैं।
सलमान खान सभी प्रतियोगियों को समझाते हुए सलाह देते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, जिससे उनके गेम में सुधार हो सके। शनिवार के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान ने शहबाज की क्लास लगा दी। आपको जानकर हैरानी होगी की ऐसा उन्होंने शहबाज के मजाक करने की आदत की वजह से किया।
शहबाज पर क्यों फूटा सलमान खान का गुस्सा?
इस वीकेंड का वार में सलमान खान किसी को भी बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। शहबाज बदेशा का नंबर भी डांट खाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है। दरअसल, बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली थी। शो में एंट्री लेने के बाद से ही उन्होंने घरवालों के बीच झगड़ा करवा दिया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी मजाक करने की वीडियो रील्स खूब वायरल होती हैं।
यह भी पढ़ें: OTT की इस हॉरर सीरीज को देखकर कांप जाएगी रूह, IMDB रेटिंग में किया है टॉप
सलमान खान ने शहबाज के मजाक करने के अंदाज पर सवाल खड़े किए। इसका एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सलमान शहबाज को डांते नजर आ रहे हैं। दरअसल, भाईजान ने उन्हें कहा कि ‘शहबाज घर के अंदर जितने भी रिश्ते बनाए मजाक में आप उन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल करते हो। फिर अपने मजाक का कपड़ा पहन लेते हो। मैं तुम्हें एक बात साफतौर पर बता देता हूं कि हर समय मजाक करने वाला लोगों को बदतमीज लगता है। बहुत ज्यादा इरिटेटिंग लग रहे हो।’ सलमान खान की बात शहबाज चुपचाप सुनते नजर आए। भाईजान की बात से सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी सहमत नजर आए। ज्यादातर लोगों ने शहबाज के अंदाज पर सवाल भी खड़े किए।