Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो आया है, जिसमें मालती चाहर और प्रणित के बीच झगड़ा दिखाया गया है। दोनों के बीच मजाक में हो रही नोकझोंक तब लड़ाई में बदल गई जब प्रणित ने मालती को लात मारी। वहां मौजूद गौरव भी ये देखकर हैरान रह गए। किचन एरिया में खाना बनाते वक्त दोनों के बीच ये झगड़ा हुआ।

प्रणित और मालती दोनों को एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हुए देखा जाता है, लेकिन नए एपिसोड में उनके दोस्ती में दरार आने वाली है। प्रोमो में, प्रणित और मालती किचन में पराठे बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी गौरव खन्ना प्रणित से मजाक करते हुए कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे वो कोई पेंटिंग बना रहे हैं। ये सुनकर मालती, प्रणित से कहती हैं, “मैं होती तो अभी तक बोलती आकर खुद कर लो।”

स्थिति तब बिगड़ने लगती है जब मालती अचानक कहती है, “जीके स्ट्रेटेजी कर पा रहा है तेरी (प्रणित) वजह से। जीके यहां पे आके ही समझ गया था इन लोगों के पास दिमाग नहीं है, ये उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।” इसके बाद क्या हुआ ये तो वीडियो में नहीं दिखाया गया, लेकिन ऐसा जरूर लगता है कि दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है, जहां मालती प्रणित से कहती है कि उसे अपनी हद समझनी चाहिए। प्रणित भी उनपर सवाल उठाते हैं कि उन्हें भी ध्यान देना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वो चिढ़ है उनको’, एकता कपूर के ऑफर को लेकर अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के लिए कह दी बड़ी बात

फिर मालती कहती हैं, “ये पागल आदमी है क्या? मैं इसको माफ़ नहीं करूंगी।” भले ही प्रोमो में नहीं दिखाया गया, लेकिन लाइव फीड का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें प्रणित, मालती को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘जय श्री राम’ बोलने पर हंसे मीडिया वाले तो तान्या मित्तल को आया गुस्सा, बोलीं- इसे मजाक में न लें…

बता दें कि मालती और प्राणित की दोस्ती गौरव खन्ना के लिए लगातार विवाद का विषय रही है, जिन्होंने बार-बार प्रणित को मालती से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है। घरवाले दोनों को सिर्फ दोस्त से बढ़कर बताते रहते हैं, वहीं मालती ने हाल ही में इस बात पर सफाई दी और कहा कि उनके बीच कोई रोमांटिक इमोशन नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी कोई पसंद नहीं है। बस दोस्त है अच्छा।” उन्होंने आगे कहा कि वह प्रणित की सहानुभूति की सराहना करती हैं, लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि उन्होंने उनका सही साथ नहीं दिया। उन्होंने अमाल मलिक से कहा कि वह प्रणित के साथ कभी डेट पर नहीं जाएंगी, यह समझाते हुए कि वह उनके टाइप के नहीं हैं और उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं पाते।