Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि बीमार होने के कारण शो से बाहर गए प्रणित मोरे वापस एंट्री लेने वाले हैं। मगर इनकी एंट्री घरवालों को डरा देने वाली है। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें घरवाले स्टोर रूम में जाते हैं, मगर वहां जाकर डर जाते हैं। क्योंकि वहां उन्हें कोई दिखाई देता है, हालांकि वो समझ नहीं पाते कि वो कौन है, लेकिन प्रोमो के अंत में मृदुल का रिएक्शन साफ बताता है कि ये कोई और नहीं उनके दोस्त प्रणित हैं।
 
मेडिकल इमरजेंसी के कारण प्रणित को पिछले वीकेंड का वार में शो से बाहर जाना पड़ा था। उनके एलिमिनेशन से ना केवल घरवाले बल्कि फैंस भी काफी निराश हो गए थे। मगर मेकर्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और प्रणित को एक बार फिर शो में ले आए।

प्रोमो की शुरुआत स्टोर रूम की घंटी बजने से होती है। नीलम गिरी जाकर देखती हैं और उन्हें वहां कोई दिखाई देता है, जिससे वो डर जाती हैं। इसके बाद वो बाकी घरवालों को बताती हैं कि अंदर कोई छिपा हुआ है। मृदुल तुरंत जाते हैं और देखते हैं कि आखिरकार स्टोर रूम में कौन है। इसके बाद फरहाना भी आकर देखती हैं। मगर जब मृदुल देखते हैं स्टोर रूम की लाइट ऑन हो जाती है और वो खुशी से चीख उठते हैं। उनके साथ अशनूर भी खुशी से चिल्लाते हुए भागती हैं।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान अब बड़े पर्दे पर पिता शाहरुख खान की फिल्म करेंगे डायरेक्ट, रिपोर्ट में दावा – 2027 में शुरू होगी शूटिंग

बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी को बताया था कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। उन्होंने बताया था कि प्रणित को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। उन्हें इलाज के लिए शो से बाहर ले जाया गया था और जब अभिषेक बजाज ने सलमान से पूछा कि क्या प्रणित वापस आएंगे, तो मेजबान ने मना करते हुए अपना सिर हिला दिया था। प्रणित का बाहर जाना उनके करीबी दोस्तों गौरव खन्ना, अशनूर कौर, मालती चाहर और मृदुल तिवारी के लिए एक झटका था।

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म, विक्की कौशल ने शेयर की गुड न्यूज़

‘बिग बॉस 19’ से प्रणित के बाहर निकलने के बाद गौरव को फूट-फूट कर रोते हुए भी देखा गया था। एक बातचीत के दौरान गौरव ने मृदुल और प्रणित को घर में अपना पहला करीबी दोस्त भी बताया था। प्रणित भी गौरव को अपना बड़ा भाई मानते थे। न केवल प्रणित के करीबी दोस्त बल्कि अमाल मलिक, कुनिका सदानंद जैसे अन्य प्रतियोगी भी उनके जाने से दुखी थे।