टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के अंदर कंटेस्टेंट के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। चुनिंदा सितारे ऐसे हैं, जिनका प्यार बीबी हाउस के अंदर शुरू हुआ और रिश्ता बाहर भी चला। दरअसल, ज्यादातर सितारों का बीबी हाउस से शुरू हुआ प्यार लंबे समय तक नहीं चल पाया। इस लिस्ट में हर सीजन के कुछ कंटेस्टेंट का नाम शामिल किया जा सकता है। बिग बॉस 19 में अब दो कंटेस्टेंट के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह रिश्ता कैमरे में ज्यादा दिखने के लिए बनाया जा रहा है।

मालती चाहर ने हाल ही में नेहल और बसीर अली के रिश्ते पर सवाल खड़े किए। उस समय दोनों ने कहा कि तुम्हारा हमारे बीच के रिश्ते से कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद बिग बॉस ने नेहल-बसीर का एक नया प्रोमो शेयर किया। इसमें नेहल चुडासमा को बसीर अली की गोद में लेटे हुए देखा जा सकता है। बीबी हाउस के कंटेस्टेंट को भी इस बात पर हैरानी हुई। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर करनी शुरू कर दी।

बिग बॉस की ओर से शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया कि ‘घर में शुरू शुरू हुए नए लव एंगल पर घरवाले दे रहे हैं अपनी राय। क्या उनकी बात में सच में है दम?’ कुनिका सदानंद ने इस पर कहा कि मैं आप लोगों से कह रही हूं कि इस पल का आनंद लें और आगे की सोचना बंद कर दें। फरहाना भट्ट ने कहा कि मुझे घर में दिखने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘वो बोरिंग होते जा रहे हैं’, शाहरुख खान को नसीरुद्दीन शाह ने कहा ऊबाऊ, अक्षय कुमार को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रशंसक दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रिया

नेहल और बसीर के रिश्ते पर बिग बॉस लवर्स अपनी राय शेयर कर रहे हैं। कई लोग नेहल और बसीर के रिश्ते की सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे लव एंगल बताते हुए रिश्ते की सच्चाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो दोनों की जोड़ी को परफेक्ट कपल बता रहे हैं। कुछ मजेदार कमेंट भी वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब एक्टिंग शुरू हो गई है। वहीं, इस तरह की टिप्पणी ज्यादातर लोग करते नजर आ रहे हैं।