Bigg Boss 19: टीवी का फेमस और सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर तहलका मचाने आ रहा है। 18 सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका 19वां सीजन लेकर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इसका एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें रियलिटी शो की आंख का कलरफुल लोगो दिखाया गया। वहीं, शो के शुरू होने से पहले ही इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। अभी तक छोटे पर्दे और बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक के नाम सामने आ चुके हैं।
काफी समय से खबरें थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगी। अब उन्होंने खुद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया है। मल्लिका ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि वह इस रियलिटी शो में शामिल नहीं हो रही हैं और फ्यूचर में भी इसका हिस्सा बनने का उनका कोई इरादा नहीं है।
मल्लिका शेरावत नहीं बनेंगी शो का हिस्सा
एक्ट्रेस ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, मैं ‘बिग बॉस’ नहीं कर रही हूं और कभी नहीं करूंगी, शुक्रिया।” बता दें कि मल्लिका शेरावत इससे पहले ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में मेहमान के तौर पर नजर आ चुकी हैं। पिछले साल ‘बिग बॉस 18’ में वह अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ प्रमोट करने गई थीं। इससे पहले वह 2019 में भी ‘बिग बॉस 13’ में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं।
अगस्त में शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’
रियलिटी शो का पहला प्रोमो देखने के बाद अब हर कोई इसके ऑनएयर होने का इंतजार कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शो अगले महीने अगस्त में शुरू हो जाएगा। वहीं, इस बार यह तीन नहीं, बल्कि साढ़े पांच महीने तक चल सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को इस बार सलमान खान के साथ तीन और सेलेब्स भी होस्ट करेंगे। पहले तीन महीने सलमान दिखाई देंगे और उसके बाद बाकी तीन सेलेब्स इसकी कमान संभालेंगे।