Bigg Boss 19 LIVE Updates: वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान गुस्से में दिखे और उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई। इस बीच बिग बॉस 13 की शान शहनाज गिल भी शो में पहुंचीं और उन्होंने सलमान से कहा कि अब सपना पूरा हो जाना चाहिए। इसका मतलब ये है कि शो में शहनाज के भाई शहबाज वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले हैं।
कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल वीकेंड का वार में आए और मां-बेटे के प्यार को देख सलमान खान भावुक हो गए। कुनिका के बेटे अयान ने बताया कि वो अपनी मां के लिए कितना गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कुनिका ने अपने पति से उनकी कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। उनकी कहानी सुनकर सलमान खान भावुक हो गए।
इसके अलावा सलमान खान फरहाना को बसीर के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने गौरव, अमाल, अवेज को शो में एक्टिव नहीं रहने के लिए भी सुनाया। बिग बॉस और बॉलीवुड की खबरों को जानने के लिए बने रहिए।
Navratri 2025: ‘अडहुल के फुल’- नवरात्रि में गूंजेगा पवन सिंह का ये भोजपुरी गीत, भक्तिमय हो जाएगा घर
‘मैं दिखा तो रही हूं लेकिन…’, जब तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से किया सवाल, अब ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट की हो रही आलोचना
‘मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं’, ‘गणपति बाप्पा मोरया’ नहीं बोलने पर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब तोड़ी एक्टर ने चुप्पी
‘मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं’, ‘गणपति बाप्पा मोरया’ नहीं बोलने पर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब तोड़ी एक्टर ने चुप्पी
‘ऐसी क्या दुश्मनी है कि…’, संजय दत्त ने नए स्टार्स को दी चुनौती, बोले- इंडस्ट्री में 40 साल तक टिके रहें
कभी पैसों की बचत करने के लिए बस से ट्रेवल करती थीं राधिका आप्टे, आज करोड़ों की मालकिन हैं अभिनेत्री
400 से ज्यादा फिल्में, कई बंगले और गाड़ियां; किसी राजा से कम नहीं ममूटी की लाइफ, 340 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Baaghi 4 vs The Bengal Files: दूसरे दिन भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ा, छाप डाले करोड़ों रुपये
Bigg Boss 19: ‘अरे नहीं मिला है उनको ये सब’ कुनिका सदानंद के बेटे ने घरवालों को बताया मां का संघर्ष, भावुक हुए सलमान खान
LIVE: वाइल्ड कार्ड एंट्री देख खुश हुए घरवाले
सलमान खान ने घरवालों को बताया कि इस वीकेंड का वार में कई सरप्राइज मिलने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का स्वागत किया और जैसे ही दरवाजा खुला घरवाले काफी खुश नजर आए।
LIVE: मुनव्वर फारूकी ने घरवालों को रोस्ट
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में मुनव्वर फारूकी भी गेस्ट शो में पहुंचे। उन्होंने स्टेज पर सलमान खान के साथ घरवालों को जमकर रोस्ट किया। उन्होंने अमाल के खराटों को लेकर भी मजाक उड़ाया।
LIVE: शहनाज गिल ने सलमान से की रिक्वेस्ट
बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार में शहनाज गिल बतौर गेस्ट पहुंचीं और जाते ही उन्होंने सलमान से कहा कि एक रिक्वेस्ट है। अब सपना पूरा करने का वक्त आ गया है। इस वीकेंड का वार में शहनाज के भाई शहबाज वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में एंट्री लेने वाले हैं।