Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि वो इस हफ्ते बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे, उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी शो होस्ट कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे हैं और इसलिए वो इस हफ्ते मुंबई नहीं रहेंगे।
नॉमिनेशन टास्क में हुई लड़ाई, अशनूर और गौरव ने कुनिका को कहा फेक फेमिनिस्टबिग बॉस 16 अब काफी इंटरेस्टिंग मोड़ ले चुका है। शो जहां नए रिश्ते बन रहे हैं वहीं पुरानी दोस्ती टूट रही है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। और घर में खूब झगड़े हुए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए। “19 मिनट चैलेंज” नॉमिनेशन टास्क के दौरान कई पुराने रिश्ते टूटते दिखे और नए विवाद खड़े हो गए मृदुल को कुनिका और फरहाना ने ताने मारे कि उनकी पहचान सिर्फ सोशल मीडिया तक है। वहीं नतालिया को तब घेरा गया जब उन्होंने टास्क में घायल मृदुल की परवाह नहीं की।
इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें बिग बॉस 19 और बॉलीवुड से रिलेटेड अपडेट्स
'मुझे जहर दे दो', जज के सामने रो पड़े मर्डर केस में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन, बोले- सूरज नहीं देखा, फंगल इंफेक्शन हो गया है
'मैं अपनी कार रोककर सड़क पर लोगों से...' 'रंगीला' फिल्म में मुन्ना के लुक के लिए पहनी हुई जींस खरीदा करते थे आमिर खान
अनुराग कश्यप का असली निकनेम है "रिंकू", और 'निशानची ' में वेदिका पिंटो निभा रही हैं रिंकू का किरदार!
Amazon MGM Studios India ने अपनी आने वाली थियेटर रिलीज़ 'निशानची ' के ट्रेलर के साथ सिनेमाप्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर फिल्म की हाई-ऑक्टेन कहानी की झलक दिखाता है, जिसमें धमाकेदार सीक्वेंस और तेज़-तर्रार ह्यूमर का तड़का है।
अनुराग कश्यप के अनोखे फिल्ममेकिंग स्टाइल को बरकरार रखते हुए यह फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे के दमदार डेब्यू को भी पेश करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक दिलचस्प और मज़ेदार कनेक्शन भी छुपा हुआ है?
दरअसल, अनुराग कश्यप का असली निकनेम है "रिंकू", और संयोग से फिल्म में वेदिका पिंटो का किरदार भी रिंकू ही है। शूटिंग के दौरान जब भी कोई “रिंकू” कहता, तो सेट पर अनुराग कश्यप और वेदिका दोनों एक साथ पलटकर देखते थे, जिससे पूरी टीम हंसी में लोटपोट हो जाती थी।
करिश्मा कपूर के बच्चों को संजय कपूर की संपत्ति में मिल चुके 1,900 करोड़? मां बोली- मेरा बेटा आज मुझे सड़क पर छोड़ गया
Jolly LLB 3 Trailer Review: क्लाइंट चोर निकले अक्षय कुमार, अरशद वारसी संग वकालत में होगी दमदार टक्कर
Bigg Boss LIVE Updates: रसोई में झगड़ा, घर में आग
पराठे की बात जल्द ही रसोई की राजनीति में बदल गई। तान्या का दावा है कि वह बस यूँ ही गुज़र रही थी, लेकिन कुनिका उस पर पलटवार करने का आरोप लगाती है। बशीर बीच में आता है और मामला साफ़ करने की कोशिश करता है, लेकिन तनाव और बढ़ता जाता है। आखिरकार, बशीर अपनी बात पर अड़ जाता है कि अब रसोई के मामलों में कोई भी कुनिका से सवाल नहीं करेगा।
करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांगी पिता की 30,000 करोड़ की संपत्ति में हिस्सेदारी, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किए समन
Navratri 2025: 'माई के सवरीया' - नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ अंकुश राजा का नया भोजपुरी देवी गीत
Bhojpuri New Devi Geet 2025: 'चुनरिया चढ़ावे चल' - अरविंद अकेला कल्लू-शिल्पी राज का नवरात्रि स्पेशल गाना रिलीज होते ही छाया
'मुझे दबंग से बाहर कर अरबाज़ को सेट-अप करना चाहते थे', सलमान खान पर फिर भड़के अभिनव कश्यप- छीना गया क्रेडिट
Bigg Boss 19 Live Updates: फरहाना vs अभिषेक
फरहाना और अभिषेक के बीच पुरानी खटपट बढ़ गई। फरहाना ने कहा कि उनकी नाराज़गी असली थी, जबकि अभिषेक ने आरोप लगाया कि उन्होंने बात को ज़रूरत से ज़्यादा खींचा।
Bigg Boss 19 Live Updates: अमाल और तान्या का रिश्ता
तान्या ने अमाल को शुक्रिया कहा कि उन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। अमाल ने माना कि शो ने उन्हें अलग-अलग स्वभाव के लोगों को समझना सिखाया है।
Bigg Boss 19 Live Updates: कुनिका का गुस्सा
लोगों के तानों से आहत कुनिका ने कहा कि अब वह खाना नहीं बनाएंगी। इस पर घरवाले भड़क गए।
Bigg Boss 19 Live Updates: नॉमिनेशन टास्क के नतीजे
सबसे कम टाइम लेने वाले मृदुल–नतालिया फेल हो गए और सीधा नॉमिनेशन में चले गए। आवेज़ और नगमा भी डिसक्वालिफाई हुए।
Bigg Boss 19 Updates: अमाल का स्टैंड
अमाल ने जोर देकर कहा कि तान्या की फैमिली पर टिप्पणी गलत थी और चुप रहना भी गलत का साथ देना है। उन्होंने सीधे बशीर और ज़ीशान से पूछा कि उन्होंने क्यों चुप्पी साधी।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: कुनिका ने पार की सीमा
तान्या की परवरिश पर तंज कसते हुए कुनिका ने कहा कि उनके पास कोई असली संघर्ष नहीं है। इस पर लगभग सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए। गौरव और अश्नूर ने उन्हें “फेक फेमिनिस्ट” तक कह दिया।
Bigg Boss 19 Live Updates: नीलम सवालों के घेरे में
तान्या और गौरव ने नीलम से पूछा कि वह कुनिका के गलत बोल पर कभी क्यों नहीं बोलीं? गौरव ने खासकर कहा कि एक महिला होकर भी उन्होंने तान्या की माँ पर की गई टिप्पणी पर स्टैंड नहीं लिया।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: जीशान पर आरोप
तान्या ने जीशान पर आरोप लगाया और कहा कि ज़रूरत पड़ने पर उन्होंने उनका साथ नहीं दिया। कुनिका ने भी उन पर “झुंड में बोलने” का आरोप लगाया।