Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में रोज नए-नए रिश्ते बन और टूट रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में शो में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया और इस दौरान कई लोगों में जमकर बहस हुई। मगर बात तब बिगड़ी जब अमाल मलिक और अभिषेक के बीच हाथापाई हो गई। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुनिका इस झगड़े को लेकर अमाल से बात कर रही हैं और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बड़ गई कि वो एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट तक करने लगे।

कलर्स ने ये नया प्रोमो शेयर किया है,जिसमें कुनिका, अभिषेक और अमाल के झगड़े का जिक्र करते हुए कहते हैं कि पहले अमाल ने उनकी तरफ चार्ज किया था। मगर अमाल उनकी बात से सहमत नहीं होते। इसके बाद वो कुनिका से कहते हैं, “आपको अगर दो पैसे की इज्जत तो भी आप सर पर चढ़ जाते हो।” इसके बाद कुनिका कहती हैं, “अरे, मुझे तेरी इज्जत नहीं चाहिए। तेरी खुद की इज्जत नहीं है तू मुझे क्या इज्जत देगा।” इसके बाद अमाल कहते हैं, “इसलिए 40 साल से आप ही रिटायर्ड हो।”

कुनिका ने उठाया परिवार का मुद्दा

कुनिका भड़क कर बोलती हैं, “तू अपने परिवार को संभाल, तेरी फैमिली में क्या चल रहा है तेरे को अच्छी तरह पता है। तू यहां क्यों आया है ना…” इसके बाद अमाल कहते हैं, “अपनी इमेज चेंज करने। खुद 40 साल से काम मिल रहा इनको, मुझपर चढ़ रही हैं ढोल बनकर।” फिर कुनिका कहती हैं कि उनसे ज्यादा फिल्में वो कर चुकी हैं। वो अमाल से मिली इज्जत की भूखी नहीं हैं। इसके बाद कुनिका ने अमाल को झूठा भी कहा।

यह भी पढ़ें: ‘न्यूड फोटो मांगी’, अक्षय कुमार ने बताया ऑनलाइन गेम खेलते वक्त 13 साल की बेटी के साथ हुई अजीब घटना

आपको बता दें कि ये सारा झगड़ा अशनूर से शुरू हुआ था क्योंकि अमाल ने अशनूर कौर के बारे में एक तंज कसा था। जिससे अभिषेक भड़क गए। दोनों के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई, जिसे देखकर बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया। बिग बॉस के शो से जुड़ी और अपडेट के लिए यहां क्लिक करें…