सलमान खान का रियलिटी शो विवादों के लिए जाना जाता है। टीवी के इस पॉपुलर शो में कंटेस्टेंट के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। सीजन 19 भी लड़ाई और एक-दूसरे पर की गई टिप्पणी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दो पॉपुलर कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा दिखाया गया। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह आखिर क्या है।
बिग बॉस हाउस की खास बात है कि यहां जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं, उससे ज्यादा रफ्तार से रिश्तों में बदलाव भी होता है। ऐसा ही कुछ हालिया प्रोमो में देखने को मिला है। खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद अब मालती चाहर और नेहल चुडासमा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों के बीच की बहस इस कदर बढ़ गई कि बसीर अली को बीच में आकर अपना पक्ष रखना पड़ा।
नेहल ने मालती को क्या कहा?
बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि नेहल ने मालती की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये ग्रेस है और ये डिसग्रेस। तुम एक डिसग्रेसफुल औरत हो। इतना सुनने के बाद मालती को भी गुस्सा आ गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बसीर और नेहल के रिश्ते पर सवाल खड़े किए। इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देने के लिए बसीर अली सामने आए। उन्होंने कहा, इससे आपको क्या लेना देना है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म का सस्पेंस देखकर घूम जाएगा सिर, IMDb रेटिंग में भी निकली अव्वल
बसीर की बात सुनकर मालती ने फिर से सवाल किया अगर कोई मतलब नहीं है, तो तुम दोनों झगड़ा क्यों कर रहे हो मिलकर मेरे से। बसीर ने भी मालती पर सवाल खड़ा करते हुए कह डाला कि तुम क्या कोई रिलेशनशिप एक्सपर्ट हो क्या? मालती ने चिढ़ते हुए कहा, तुम दोनों गले में हाथ डालकर चिपके रहते हैं। अगर तुम ये बोल रहे हो कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हो, तो मुझे समझा दो क्या हो। नेहल ने पलटवार करते हुए कहा, हम तुम्हें क्या समझाए कि हमारे बीच क्या टाइटल है और आखिर ऐसा क्यों करें।