टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। कुछ ही घंटों में Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है और अब तक शो से जुड़े कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। घर के हर कोने की तस्वीरें भी आ चुकी हैं और इस बार घर का इंटीरियर काफी अलग है। कहा जा रहा था कि बिग बॉस हाउस संसद भवन से प्रेरित है। आइये जानते हैं क्या सच है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कि इस बार, बिग बॉस के घर में संसद से प्रेरित थीम घरवालों की सरकार है, जो इस शो के फॉर्मेट में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रही है। शो के इतिहास में पहली बार, घरवालों के पास छोटे-बड़े, दोनों तरह के फैसले लेने का अधिकार होगा, जिससे घर विचारों, बहसों और बेबाक फैसलों का अखाड़ा बन जाएगा।
घर में होगा विधानसभा भवन?
अब, टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के करीबी सूत्रों का कहना है कि शो में संसद से प्रेरित एक ‘विधानसभा भवन’ होगा। इसके साथ ही जैसे शो में घर को चलाने के लिए हर हफ्ते कैप्टन बनाए जाते थे, इस बार ऐसा नहीं होगा।
इस सीजन में कथित तौर पर कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते दो राजनीतिक दलों में बांटे जाएंगे, जो अगले सदन के नेता (कैप्टन) का फैसला करने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ वोट देंगे। घरवाले अपने प्रतिनिधि चुनेंगे, जो फिर चुनावों में आमने-सामने होंगे।
यहां देखें घर की तस्वीरें
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में इस सिंगर की एंट्री भी होने वाली है
सलमान खान ने दिया था हिंट
बता दें कि शो के एक टीजर में सलमान खान ने नेता वाला लुक लिया हुआ था और कहा था, “बिग बॉस का हर सीजन अलग होता है, लेकिन इस बार तो सीन ही पलट गया है। घरवालों की सरकार का मतलब है पावर उनके हाथ में और जब पावर मिलती है तो असली चेहरे सामने आते हैं।”
इसके बाद सलमान ने कहा था, “इस बार कंटेस्टेंट्स को अपने निर्णय लेने का पूरा हक दिया गया है, पर हर फैसले के साथ एक परिणाम भी आता है। मैं हमेशा कहता हूं तमीज से खेलो पर ये लोग तमीज छोड़ कर ड्रामा ले आते हैं…” आपको बता दें कि इस घर में एक और नया बड़ा बदलाव भी किया गया है और वो है कि इस बार BB हाउस में जेल नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…