टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। सलमान खान वीकेंड का वार में हर सीजन की तरह कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। इन दिनों बीबी हाउस के अंदर फरहाना भट्ट और अमाल मलिक का झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है। सिंगर अमाल ने एक्ट्रेस फरहाना और उनकी मां को बी-ग्रेड बताया, जिसके ऊपर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने रिएक्शन दिया है।

बिग बॉस के इतिहास की पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में हिमांशी खुराना का नाम शामिल किया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपनी दोस्त को सपोर्ट करते हुए एक ट्विट किया है।

फरहाना की सपोर्ट में क्या बोलीं हिमांशी खुराना?

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी ने फरहाना की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, ‘मेरी दोस्त, तुम्हारी चमक कई लोगों की आंखों को जलाने का काम करेगी। तुम खूबसूरत इंसान हो, लेकिन कभी-कभी बुरा बनना भी जरूरी होता है।’ प्रशंसक भी हिमांशी की पोस्ट पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने फरहाना के लिए उनके बयान का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: ‘FBI उनके खाने में छेड़छाड़…’, सिर्फ अंडे खाने लगी थीं परवीन बॉबी, पूजा बेदी ने पिता की पूर्व प्रेमिका को लेकर किया खुलासा

सलमान खान के शो को देखने के शौकीन जानते हैं कि बीबी हाउस के अंदर कंटेस्टेंट टास्क के दौरान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा करते हैं। फरहाना और अमाल के बीच झगड़ा कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को उनके परिवार से मिले पत्रों को फाड़ने या वितरित करने के लिए कहा था। फरहाना ने टास्क के दौरान नीलम गिरी के लेटर को फाड़ने का फैसला लिया। इसके बाद नीलम की आंखों में आंसू आ गए। इतना ही नहीं, फराहना के फैसले के विरोध में अमाल मलिक खड़े हुए और उन्होंने एक्ट्रेस पर संवेदना ना रखने का आरोप लगाया।

यह विवाद उस पल में बड़ा बन गया, जब अमाल मलिक ने अपना आपा खो दिया और फरहाना की खाने की प्लेट छीनकर जमीन पर फेंक दी। हालांकि, स्थितो को सबसे ज्यादा खराब बनाने का काम अमाल की टिप्पणी ने किया। दरअसल, उन्होंने, एक्ट्रेस को कहा, ‘तू और तेरी मां दोनों ही बी-ग्रेड हो।’