सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 19वें का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फैंस को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार था। तमाम विवादों और चर्चाओं के बाद अब वो इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। आज यानी कि 24 अगस्त, 2025 को इसका ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और टीवी पर रात 10.30 बजे देख सकते हैं। ऐसे में शो से जुड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। घर के अंदर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे, जिसमें घर में इस बार जेल नहीं देखने के लिए मिली। ऐसे में अब घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया कि इस बार जेल क्यों नहीं है।
दरअसल, मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, ओमंग कुमार ने घर में जेल ना होने को लेकर बताया कि इस बार वो जेल नहीं बनाना चाहते थे। पिछले कई सीजन में जेल दिखाई गई थी। उन्होंने साफ कहा कि पिछले साल किचन के पास जेल थी तो इस साल सोच लिया कि जेल नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि बिग बॉस के घर में रहना खुद ही जेल है। डिजाइनर ने बताया कि इस बार घर के अंदर कई सीक्रेट रूम्स होंगे, जहां पर सारी मस्ती और पागलपन होने वाला है।
ओमंग कुमार ने ये भी बताया कि घर में जेल नहीं होगी लेकिन सीजन के दौरान दूसरी सजाएं होंगी। घर की नई चीज के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार इसमें एक असेंबली रूम होने वाला है। इसमें घरवाले घर के मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ेंगे और अपनी राय सामने रखेंगे।
पिछले सीजन में जेल का था अहम रोल
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में जेल का घर में अहम रोल था। जेल में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को खास पावर मिलती थी। यहां तक कि घर का राशन भी जेल में रहने वाले लोग तय कर रहे थे। जेल के अंदर पिछली बार एक फोन था, जिस पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से सीधेतौर पर बात करते थे। लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। सलमान खान के शो में इस बार राजनीति का दंगल होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन लीडर बन पाता है।
यहां देखें ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर से जुड़े अपडेट्स। कंटेस्टेंट्स की एंट्री से लेकर घर के नियम तक यहां पढ़ें सब कुछ।